कोरोना की चपेट आने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार का निधन, अगर जीते तो यह कदम उठाया जाएगा

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में श्रीविल्लिपुथुर की सीट से खड़े कांग्रेस उम्मीदवार पीएसडब्ल्यू माधव राव ने आज कोरोना की चपेट में आने के बाद दम तोड़ दिया। पिछले दिनों माधव राव कोविड-19 से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद उनका लगातार स्वास्थ ख़राब होता जा रहा था। बता दें कि चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है, जिसके चलते फिर से मतदान माहि किये जा सकते हैं। ऐसे में अगर कांग्रेस उम्मीदवार की जीत होती है तो उपचुनाव कराए जाएंगे। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तमिलनाडु और पुडुच्चेरी के प्रभारी संजय दत्त ने इसकी जानकारी देते हुए दुख प्रकट किया।

संजय दत्त ने कहा कि, “कोविड संक्रमण के चलते तमिलनाडु कांग्रेस के नेता और श्रीविल्लिपुथुर विधानसभा सीट के उम्मीदवार माधव राव के निधन से गहरे दुख में हूं। इस कष्टदायक समय में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं और आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।” गौरतलब है कि तमिलनाडु के 38 जिलों की 234 विधानसभा सीटों पर 6 अप्रैल को मतदान की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। चुनावों के परिणाम 2 मई को सामने आएँगे।

LIVE TV