कोरोना काल में लंबी दाढ़ी वाले हो जाए सावधान, नहीं तो…

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 84,332 नए मामले सामने आए हैं। इन मामलों के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,93,59,155 हो गई है। वहीं इन 24 घंटों में 4,002 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कोरोना संक्रमण से अब कुल मौतों की संख्या 3,67,081 हो गई है। इसी बीच एक खबर तेजी से वायरल हो रही है। जो आपकी दाढ़ी से जुड़ी हुई है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान लोग अपने घरों में बंद थे ऐसे में वह अपनी दाढ़ी भी कटवाने से कतरा रहे थे, लेकिन अब डॉक्टरों ने बताया है कि दाढ़ी रखने से कोरोना होने का खतरा बढ़ सकता है।

डॉक्टर एंथनी एम रोसी अमेरिकन एकेडमी ऑफ डर्माटोलॉजी के सदस्य का कहना है कि अगर आपकी बहुत घनी दाढ़ी है, तो आपके चेहरे और मास्क के बीच अच्छी सील को प्राप्त करना मुश्किल हो जाता है। ये मास्क के साथ एक अनुचित मुहर बना सकता है, जिससे अंश और वायु प्रवाह को आपके और मास्क के बीच अनुमति मिल जाती है। इसका मतलब हुआ कि कोरोना वायरस की छोटी बूंदें सांस लेने, बात करने, खांसने की स्थिति में हो सकता है कि आपके मास्क के भीतर समाहित न हो और आपके मास्क के किनारों से बच निकले।

उन्होंने बताया कि अगर आपकी लंबी घनी दाढ़ी है। अगर कोरोना वायरस के अंश आपके मुंह या नाक में दाखिल होते हैं, तो ऐसी स्थिति में ज्यादा संभावना होती है कि आप वायरस से संक्रमित हो जाएंगे। इसलिए, अपनी दाढ़ी को ट्रिम करने की जरूरत है। साफ दाढ़ी को बनाए रखने के लिए अहम है कि ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाए जो चेहरे के बाल को साफ और तेज कट दे सके। दाढ़ी बनाते से पहले ये बात ध्यान रखने की है कि आपके चेहरे के मुताबिक आपकी दाढ़ी का आकार हो।

LIVE TV