कोरोना काल के बीच आज कराई जा रही है नीट की परीक्षा, जानें क्या हैं दिशा-निर्देश

रविवार(13 सितंबर 2020) को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से पूरे देश में नीट की परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। कोरोना वायरस महामारी के सख्त प्रावधानों के बीच मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट कराई जाएगी। आपको बता दें, इस परीक्षा में 15 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं। एनटीए ने सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 3862 कर दी गई है।

इसके साथ ही एक परीक्षा हॉल में परीक्षार्थियों की संख्या को पूर्व निर्धारित संख्या 24 से घटाकर 12 कर दिया गया है। इतना ही नहीं, नीट एडमिट कार्ड के पीछे भी कई दिशा-निर्देश लिखे गए हैं जिन्हें स्टूडेंट्स को फॉलो करना होगा।

यह भी पढ़ें: गृह मंत्री अमित शाह की एक बार फिर बिगड़ी तबीयत, देर रात एम्स अस्पताल में कराया गया भर्ती

नीट 2020 की परीक्षा पूरी सावधानी के साथ कोरोना वायरस महामारी से बचाव के उपायों को ध्यान में रखकर और सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कराई जाएंगीं।

LIVE TV