कोरोना और बाढ़ संकट के बीच पीएम ने राज्यों के सीएम से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बिहार, आंध्र प्रदेश, असम, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडू और उत्तराखंड के सीएम से फोन पर बात की। फोन पर वार्ता के दौरान कोरोना महामारी और बाढ़ के चलते मौजूदा हालातों पर चर्चा हुआ।

गौरतलब है कि इन दिनों कोरोना के मामलों में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। वहीं इसी बीच कई इलाकों में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से हालात खराब हैं। इससे कई लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री को हर संभव मदद का भरोसा दिया।

फोन पर हुई इस वार्ता के बाद असम सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने ट्वीट कर बताया कि बाढ़ के कारण पैदा हुए हालातों को लेकर रविवार को असम को हर संभव मदद का आस्वासन पीएम ने दिया। पीएम ने कोविड-19 संबंधी हालातों और ऑयल इंडिया के बागजान गैस कुएं में आग बुझाने के जारी प्रयासों की जानकारी ली।

LIVE TV