कोटवार एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ ने 6 सूत्री मांग को लेकर दिया धरना, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

रिर्पोट- विजय पचौर

 

छत्तीसगढ़:  जगदलपुर में आज कोटवार संघ द्वारा धरना प्रदर्शन कर रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. कोटवार पीढ़ी दर पीढ़ी कोटवार का कार्य करते आ रहे हैं. कुछ कोटवारों को माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार कोटवारी सेवा भूमि का भूमि स्वामी हक प्राप्त हो चुका है.

धरना

शेष कोटवारों को कोटवारी सेवा भूमि प्राप्त है किंतु सेवा भूमि की किसान किताब के अभाव में इन कोटवारों को शासन के योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं हो रहा है. इसलिए संघ के द्वारा जगदलपुर जिला बस्तर 6 सूत्रीय मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया. कोटवार अपनी उक्त मांग को लेकर अविभाजित मध्य प्रदेश से लेकर आज तक संघर्षरत हैं और विभिन्न माध्यमों से शासन का ध्यान आकर्षित करते आ रहे हैं.

ये गांव आज भी दूर है मोटर मार्ग जैसे विकास से, 28 सालों से लगा रखी है आस…

लेकिन विडंबना ये है कि कोटवार की ज्वलंत समस्या का निराकरण ना कर बंधुआ मजदूर की तरह काम लेकर उनका शोषण किया जा रहा है. कोटवार संघ ने 6 मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.

ये है 6 मांगे-

1-कोटवारों को नियमित करते हुए उन्हें शासकीय कर्मचारी का दर्जा दिया जाए.

2-कोटवारों को मानदेय माननीय उच्च न्यायालय की मंशा के अनुरूप 18000 हजार मासिक किया जाए.

3-कोटवार नियुक्ति में व्यापक भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं पर रोक लगाते हुए अनुकंपा नियुक्ति किया जाए.

4-कोटवार नियुक्ति महोदय भुगतान प्रति वर्ष वर्दी के कपड़े सिलाई की राशि सहित 3 वर्ष से एक बार गारमेंट कोर्ट दें.

5-नक्सली हिंसा में शिकार मृत कोटवार के परिवार के सदस्य को अनुकंपा नियुक्ति देते हुए पुलिसकर्मियों की भांति आर्थिक सहायता प्रदान किया जाए.

6-नगर पालिका निगम क्षेत्र के अंतर्गत कोटवारों की नियुक्ति में लगा प्रतिबंध तत्काल हटाया जाए.

 

 

 

LIVE TV