मुसीबत में कॉर्बेट नेशनल पार्क के जानवर

कॉर्बेट टाइगर रिजर्वरामनगर। सीटीआर यानी कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का नाम सुनते ही पर्यटकों और वन्य जीव प्रेमियों की बाछें खिल जाती हैं। उत्तराखंड में नैनीताल व पौड़ी जिले में फैला कार्बेट नेशनल पार्क साल में सिर्फ मानसून के दिनों में ही बंद होता है। इस मौसम में भी इस राष्ट्रीय उद्यान की कुछ रेंज पर्यटकों के लिए खुली रहती हैं।

यह भी पढ़े: भारी बारिश के बाद सड़कें और राज्य मार्ग बाधित

मानसून के अलावा पूरे साल यहां पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि देश में सबसे ज्यादा 215 बाघ इसी जंगल में बचे हैं। देश में बाघों की प्रमुख सैरगाह जिम कार्बेट नेशनल पार्क में बाघों की संख्या बढ़ने से महकमा भले ही गदगद हो, लेकिन उसके सामने चुनौतियां भी खासी बढ़ गई हैं।

इस पार्क को कोसी नदी को जोड़ने वाला कॉरिडोर अब बंद होता जा रहा है। जिससे वन्य जीवों को पानी के लिए कोसी नदी तक जाना मुश्किल हो गया है। मोहन से लेकर ढिकुली तक का यह इलाका यहां रिसॉर्टो के हो रहे निर्माण कार्यों के चलते बंद हो गया हैं। फिलहाल कॉर्बेट प्रशासन इन बंद रास्तों को बचाने की कवायद में जुट गया है।

रिपोर्ट रोहित गोस्वामी

 

LIVE TV