कॉन्डम बम हमलों के बाद भी फिलिस्तीनी पर मेहरबान हुई इजरायल, 10 लाख डोज देने का ऐलान

इजरायल में इस वक्त ऐसा घटनाक्रम चल रहा है जिसे हर कोई देख हैरान है। पहली घटना की बात करें तो इजरायल इन दिनों फिलिस्तीन से आ रहे कॉन्डम बम हमलों से परेशान है। यहां हमास के साथ संघर्ष विराम के बाद से ही गाजा पट्टी में सक्रिय आतंकी गुट इजरायल के सीमावर्ती शहरों को निशाना बना रहे हैं। जबकि दूसरी खबर की बात करें तो इजरायल ने मानवता दिखाते हुए फिलिस्तीन को कोरोना वायरस की 10 लाख डोज सप्लाई करने का ऐलान किया है। ये वैक्सीन जल्द ही फिलिस्तीनी प्राधिकरण के अधिकारियों को सौंपे जाएंगे।

आपको बता दें कि फिलिस्तीनियों को टीका देने के समझौते की घोषणा रविवार को इजराइल की नई सरकार द्वारा शपथ लेने के बाद की गई है। इजरायल के विदेश मंत्री येर लेपिड ने ट्वीट कर कहा कि इजरायल ने आज फाइजर वैक्सीन की 1.2 मिलियन खुराक फिलिस्तीनी प्राधिकरण को हस्तांतरित करने के सौदे पर सहमति व्यक्त की। हम इस क्षेत्र के लोगों के लाभ के लिए सहयोग करने के प्रभावी तरीके खोजना जारी रखेंगे।

कैसे बनते हैं कॉन्डम बम

इजरायली फायर ब्रिगेड के अनुसार, ये फायर बम गुब्बारों, फुलाए गए कॉन्डम या प्लास्टिक के बैग में लोकल एक्सप्लोसिव डिवाइस को लगाकर तैयार किए जा रहे हैं। इनके कारण दक्षिणी इजरायल में कम से कम 400 जगहों पर आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। उधर, हमास के नियंत्रण वाले अल अक्‍सा टीवी ने दावा किया है कि गाजा शहर में इजरायल के एक ड्रोन विमान को मार गिराया गया है। खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि हमास ने हैवी मशीनगन से इजरायल की तरफ गोलीबारी की।

LIVE TV