केसरगंज में मयूर होटल के सामने आग लगने से हुआ लाखों का नुकसान, पढ़े पूरी खबर

रेलवे रोड थाना क्षेत्र के केसरगंज में मयूर होटल के सामने शनिवार को एक दुकान में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हो गया। शनिवार होने के कारण आज दुकान बंद थी। दुकान में खेल से संबंधित सामान बनता था। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि नुकसान का आकंलन अभी किया जा रहा है। अचानक दुकान में आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सड़क पर बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

मशक्‍कत से बुझ़ी आग

रेलवे रोड थाना क्षेत्र के केसरगंज में मयूर होटल के सामने चौधरी सनव्वर की दुकान है। वह अपने साले रईस के साथ मिलकर वालीबाल के नेट बनाने का काम करते हैं। शनिवार को दुकान बंद थी इस दौरान आसपास के लोगों ने उस में से धुआं निकलता देखा जानकारी पर सनव्वर और रईस पहुंचे। कुछ लोग छत पर भी चल गए। बाद में सूचना पर दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि दुकान के ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, संभवता: उसमें शार्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकली और आग लग गई। आग लगने से 15 से 20 लाख रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।

LIVE TV