यूपी भाजपा के इस चेहरे को सीएम उम्मीदवार बनाने के लिए बदल दी हनुमान चालीसा

केशव चालीसा लखनऊ। उत्तर प्रदेश भाजपा के अध्‍यक्ष केशव मौर्या पर बनी केशव चालीसा सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस चालीसा में केशव को यूपी वालों का रक्षक और सपा-बसपा का भक्षक बताया गया है। हनुमान चालीसा को बदले हुए इस रूप पर राजनीति गर्म हो गई है। विपक्षी पार्टियों का कहना है कि यूपी में ऐसी राजनीति वह पहली बार देख रहे हैं। यह हिन्दुओं की धार्मिक भावनाओं का अपमान भी है।

केशव चालीसा पर बवाल शुरू

”जय केशव ज्ञान गुण सागर, जय केशव तिहुं लोक उजागर,

यूपी दूत अतुलित बल धामा, मौर्य पुत्र केशव नामा।”

-”तुम उपकार यूपी पर कीन्हा, कुछ सवारी स्वर्ग सम कीन्हा। ”

”माया मुलायम थर-थर कांपे, कांग्रेस को चिंता व्यापै,

नासहि सपा मिटै बसपाई, खिले कमल, फूले भाजपाई,

साधु संत के तुम रखवारे, असुर निकंदन यूपी दुलारे,

संत रसायन तुम्हरे पासा, सदा रहो भारत के दासा,

यूपी विश्वगुरु बन जावै, जब केशव लखनऊ में आवे,

बसपा-सपा दोउ निकट न आवें, जब केशव को नाम सुनाबे।”
नासहि दुष्‍टा और अपराधा, भ्रष्‍टाचार मिटावहिं बाधा

करहि विकास स्वर्ग सम सुंदर, बनहि राम को सुंदर मंदिर

भाजपा की सफाई

उधर, इस मामले में भाजपा नेताओं का कहना है कि वॉट्सऐप या फेसबुक पर वायरल हो रही ‘केशव चालीसा’ के बारे में कोई जानकारी नहीं है। एक वरिष्‍ठ नेता ने कहा कि हम पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन उन्हें समझना होगा कि भाजपा अनुशासित पार्टी है।

इससे पहले केशव मौर्या के समर्थकों ने गंगा किनारे ‘परिवर्तन रैली’ आयोजित की थी। समर्थकों ने बाकायदा गंगा में उतर कर पार्टी नेतृत्‍व से मांग की थी कि वे मौर्या को प्रदेश में अपने चेहरे के रूप में इस्‍तेमाल किया जाए।

LIVE TV