केजरीवाल ने तोड़ी सारी मर्यादा, पीएम मोदी की मां और पत्नी को घेरा

केजरीवालनई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से ट्विटर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ताना कसा है। केजरीवाल ने मंगलवार सुबह मोदी द्वारा किए गए एक ट्वीट को लेकर उनपर निशाना साधा। मंगलवार सुबह पीएम ने ट्वीट किया था, ‘आज मां से मिलने के लिए योग नहीं किया। सुबह होने से पहले मां के साथ नाश्ता भी किया। उनके साथ समय गुजारकर बहुत अच्छा लगा।’ मोदी के इसी ट्वीट की केजरीवाल ने आलोचना की।

सीएम केजरीवाल ने लिखा कि पीएम अपनी मां की आड़ में राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अपना दिल बड़ा करना चाहिए और मां व पत्नी को अपने साथ ही रखना चाहिए। केजरीवाल ने लिखा कि मोदी मां के साथ हुई अपनी मुलाकात का ढिंढोरा पीट रहे हैं।

केजरीवाल ने लिखा, ‘मैं अपनी मां के साथ रहता हूं। रोज उनका आशीर्वाद लेता हूं, लेकिन इसका ढिंढोरा नहीं पीटता हूं। मैं मां को राजनीति के लिए बैंक की लाइन में भी नहीं लगाता।’ मालूम हो कि नोटबंदी के फैसले के बाद लोगों को होने वाली असुविधाओं को लेकर जब केंद्र सरकार की आलोचना हो रही थी, तो उसी बीच प्रधानमंत्री की मां हीराबेन गांधीनगर स्थित एक बैंक गईं और उन्होंने 4,000 रुपये निकाले। हीराबेन एक वील चेयर पर बैठकर बैंक पहुंची थीं। इसे लेकर विपक्षी दलों ने प्रधानमंत्री की आलोचना की थी और उनपर मां से जुड़ी भावुकता की आड़ में राजनीति करने का आरोप लगाया था।

 

LIVE TV