केजरीवाल को मिली लोकसभा चुनाव में टांग अड़ाने की सजा

लोकसभा चुनावलखनऊ। लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान यूपी के अमेठी के गौरीगंज में दर्ज हुए केस में तारीख पर गैर हाज़िर चल रहे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के खिलाफ यहां की सीजीएम कोर्ट ने वारंट जारी कर दिया है। वहीँ सुल्तानपुर में आप के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय सिंह को 10 साल पहले दर्ज हुए एससी-एसटी केस में कोर्ट ने बेल दे दी है।

लोकसभा चुनाव 2014 के दौरान दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल व कुमार विश्वास विश्वास समेत अन्य के खिलाफ दर्ज केस में शनिवार को एसीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई। केस में सुनवाई के दौरान जज अनिल कुमार सेठ ने 25 सितंबर को हाज़िर होने के आदेश दिए हैं।

करतूतों के चलते नौसेना के इस नाविक का हुआ बहिष्कार, जानकर होंगे हैरान

यह है पूरा मामला…

20 अप्रैल 2014 को लोकसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास के खिलाफ गौरीगंज थाना परिसर में समर्थकों के साथ घेराबंदी करने व अवैध प्रचार सामाग्री बरामदगी समेत अन्य आरोपों में दो मुकदमें दर्ज किये गये थे।

जिसका विचारण एसीजेएम षष्ठम की अदालत में चल रहा है। इन दोनों मामलों में कुमार विश्वास ने उन्मोचन अर्जी भी की थी। जिसे अदालत ने खारिज कर दिया था और उनके विरुद्ध आरोप तय किए जाने के लिए पेश होने को कहा था। अदालत के इसी आदेश को कुमार विश्वास ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है।

डेरा हिंसा में अब तक 36 की मौत, हरियाणा में असहज शांति

जिसे अभी विचाराधीन होने का तर्क रखते हुए उनके अधिवक्ता की तरफ से हाजिरी माफी एवं आरोप के बिन्दु पर सुनवाई के लिए अवसर की मांग की गई। वहीं कोर्ट ने उन्हे इन सभी मामलों में आरोप के बिन्दु पर सुनवाई के लिए एक अवसर देते हुए अगली तिथि पर दोनों नेताओं को तलब किया है।

LIVE TV