केंद्र सरकार ने नए रूप में निकाला PAN CARD, होगा बहुत खास

केंद्रनई दिल्ली। केंद्र सरकार ने स्थायी खाता संख्या (पैन) कार्ड में होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए बड़े कदम उठाए हैं। कार्ड में अतिरिक्त सुरक्षा खूबियां जोड़ी गई हैं। जिससे किसी तरीके से छेड़छाड़ नहीं की जा सकेगी। इसमें सामग्री हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में लिखी है। आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

क्या होगा खास

नए रूप वाले पैन कार्ड को एनएसडीएल तथा यूटीआई इन्फ्रास्ट्रक्चर टेक्नोलॉजी एंड सर्विसेज लिमिटेड ने छापा है। इसका वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। ये कार्ड नए आवेदकों को जारी किए जा रहे हैं।

अधिकारी ने बताया कि नए पैन कार्ड का वितरण एक जनवरी से शुरू हो गया है। लेकिन यह सिर्फ नए आवेदकों के लिए है। सरकार ने इस कार्ड में नया फीचर क्विक रेस्पॉन्स (क्यूआर) कोड जोड़ा है। जिससे सत्यापन की प्रक्रिया में मदद मिलेगी। सरकार के अनुमान के अनुसार देशभर में हर साल ढाई करोड़ लोग पैन कार्ड के लिए आवेदन करते हैं।

 

LIVE TV