केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशबरी,कर्मचारियों और पेंशनरों को रुका हुआ भत्ता देने की कर रही तैयारी

अप्रैल 2020 से सरकार ने कोरोना के कारण कर्मचारियों और पेंशनरों को मिलने वाला महंगाई भत्ता और महंगाई राहत को जुलाई 2021 तक रोक दिया था। सरकार ने कोरोना संक्रमण जैसी महामारी कारण के चलते यह निर्णय लिया था।

केंद्र सरकार में काम कर रहे लाखों कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए एक खुशखबरी है। सरकार वर्तमान महंगाई की 28 फीसदी की दर को देखते हुए महंगाई भत्ता और महंगाई राहत देने की तैयारी कर रही है। केंद्र सरकार के 49.63 लाख कर्मचारियों और 65.26 लाख पेंशन पाने वालों को इसका लाभ मिलेगा।

कर्मचारियों की एसोसिएशन कॉन्फेडरेशन ऑफ सेंट्रल गवर्नमेंट एम्प्लाइज एंड वर्कर्स ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के सामने समूचे सरकारी खजाने का डेटा पेश कर दिया है।  और मौजूदा महंगाई दर को देखते हुए भत्ते की मांग की है।

बीते साल देश की हालत बेहद खराब थी लेकिन अब इसमें काफी सुधार हो रहे हैं। औद्योगिक उत्पादन में भी 3.6 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2020 औद्योगिक उत्पीदन स्तर काफी नीचे चला गया था।इन्हीं सुधारों का उदाहरण देते हुए , महंगाई भत्ते आने से पहले ही मांग की है।

LIVE TV