केंद्र पर भड़के किसान नेता हन्नान, कहा- हम यहां ठंड में मर रहे हैं और सरकार तारीख पर तारीख दे रही!

केंद्र सरकार द्वारा लागू नए कृषि कानूनों के विरोध में दिल्ली की सीमाओं पर लगातार किसान अड़े हुए हैं। वहीं इस मामले को सुलाझने के लिए सरकार कई बार किसान संगठनों के साथ बैठक भी कर चुकी है। लेकिन अभी भी यह मामला सुलझ नहीं सका है। यदि बात करें किसानों की मांग की तो वे चाहते हैं कि सरकार इन तीन नए कृषि कानूनों को वापस ले लेकिन सरकार इस पर राजी नहीं है। बता दें कि अब किसान और केंद्र 19 जनवरी को एक फिर आमने-सामने होंगे। तब तक के लिए किसान दिल्ली की सीमाओं पर कड़ाके की ठंड में सरकार से अपनी मांगों को पूरा करवाने के लिए अड़े हुए हैं।

इसी बीच अखिल भारतीय किसान सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने किसान यूनियन के सुप्रीम कोर्ट में निष्पक्ष लोगों की कमेटी गठित करने की याचिका को लेकर कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा ने न तो कोई ऐसा बात सोची है और न ही चर्चा की है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम अभी तक कोर्ट नहीं गए और न ही आगे जाएंगे। आगे किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि लगभग बीते दो महीनों से हम कड़ाके की ठंड में मर रहे हैं। लेकिन सरकार हमें तारीख पर तारीख देती चली आ रही है ताकि हम थक जाएं और विरोध बंद कर दें। इसे उन्होंने सरकार की चील कहा।

LIVE TV