नहीं उमड़ा हुजूम, तो नाराज़ हुए हुजूर

संजीव बालियानहरिद्वार। केंद्रीय जल एवं संसाधन राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान उस वक्त नाराज होकर लौट गए जब कार्यक्रम स्थल पर न जनता दिखी न कार्यकर्ता। हरिद्वार के एक कार्यक्रम में शिलान्यास करने पहुंचे बालियान उस वक्‍त भड़क गए जब उन्‍होंने खाली कुर्सियां और टेंट देखा।

वह गुस्‍से में कार्यक्रम स्‍थल से तत्‍काल वापस लौटने लगे, जैसे ही आयोजकों को मंत्री की नाराजगी का पता चला तो आनन-फानन में भाग दौड़कर केंद्रीय मंत्री बालियान को रोका और मानमनौव्वल कर कार्यक्रम स्थल पर लाए।

इसके बाद नामामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत आज चंडीघाट परियोजना का शिलान्यास केंद्रीय जल एवं संसाधन राज्य मंत्री डॉ। संजीव बालियान ने शिलान्यास किया।

इस मौके पर हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल, विधायक स्वामी यतीश्वरानंद, मदन कौशिक और मेयर मनोज गर्ग भी उपस्थित रहे। समय से पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ। संजीव बालियान किसी भी नेता के मौके पर उपस्थित न होने से नाराज़ होकर कार्यक्रम स्थल से बिना शिलान्यास किये ही लौट गए, लेकिन बाद में सांसद और विधायक द्वारा काफी मान मनव्वल किये जाने के बाद वे कार्यक्रम में शामिल होने लौट आये।नामामि गंगे परियोजना में हरिद्वार के चंडीघाट को लेकर एक साल पहले केंद्रीय मंत्री उमा भारती की घोषणा अगले दो साल में धरातल पर नज़र आएगी।

चंडीघाट परियोजना का शिलान्यास करने केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ। संजीव बालियान ने कहा कि साढ़े बावन करोड़ की योजना से अगले 2 साल में 17 शवदाह गृह, 675 मीटर लंबा घाट, 2 अलग से कुंड का निर्माण कराया जाएगा। इसे संचालित करने के लिए तैयार होने के अगले 5 साल के लिए 2 करोड़ का प्रावधान किया जाएगा ताकि इसे संचालित किया जा सके। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस योजना में दिल से सहयोग करने की अपील की।

कार्यक्रम में पहुंचे हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गंगा को लेकर केंद्र और राज्य के साथ जनसहभागिता ज़रूरी है लेकिन प्रदेश सरकार ने स्पर्श गंगा अभियान गायब कर दिया। प्रदेश सरकार गंगा के तटबंध तक नहीं बना पाए। जब केंद्र पैसा दे रहा है तो प्रदेश सरकार कुछ तो करे गंगा के लिए।

 

LIVE TV