केंद्रीय कर्मचारियों को मिला दिवाली का तोहफा, महंगाई भत्ता 3 फिसदी बढ़ाया

भारत ने गुरुवार को कोरोना वैक्सीनेशन में किर्तिमान हासिल किया है। भारत आज 100 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर चुका है। इस संबंध में केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन की उपलब्धि भारत ने पूरी की है। इसके लिए मैं सभी देशवासियों को विशेष तौर पर फ्रंट लाइन वर्कर्स को बधाई देता हूं। भय और भ्रम की स्थिति भी पैदा की गई लेकिन इसके बावजूद भी लोग आगे बढ़कर आए और वैक्सीनेशन करवाया।

अनुराग ठाकुर ने कहा, देश में PM गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान के क्रियान्वयन को मंजूरी दी गई, PM गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान की मॉनिटरिंग थ्री टियर सिस्टम में की जाएगी जिसकी कैबिनेट सचिव अध्यक्षता करेंगे। इनकी अध्यक्षता में एक सचिवों का एम्पावर ग्रुप ऑफ सेक्रेटरीज बनेगा।

इसी के साथ ही अनुराग ठाकुर ने बताया कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत की दरों का निर्धारण ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स फॉर इंडस्ट्रियल वर्कर्स में बढ़ोतरी के आधार पर किया जाता है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों को 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ता और पेंशनर को महंगाई राहत में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी करके 31 प्रतिशत किया गया है। इससे 47 लाख 14 हज़ार केंद्र सरकार के कर्मचारी और 68 लाख 62 हज़ार पेंशनर लाभान्वित होंगे।

LIVE TV