केंद्रीय ऊर्जा मंत्री : एलईडी से जल्द जगमगाएंगे तीर्थनगरी के घाट

केंद्रीय ऊर्जा मंत्रीदेहरादून| केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल रविवार को तीर्थनगरी पहुंचे। उन्होंने यहां परमार्थ निकेतन की सांध्यकालीन गंगा आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पत्नी सीमा गोयल के साथ आश्रमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती मुनि का आशीर्वाद लिया और रुद्राक्ष प्राकृतिक ध्यान वाटिका का भ्रमण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बनारस की तर्ज पर तीर्थनगरी के गंगा घाटों का जल्द सौंदर्यीकरण किया जाएगा साथ ही गंगातटों, घाटों को एलईडी लाइटों से जगमगाया जाएगा।

दून में एक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल रविवार देर शाम चार्टर्ड प्लेन से वेद निकेतन हेलीपैड पहुंचे। उन्होंने यहां सपत्नीक परमार्थ निकेतन की सांध्यकालीन गंगा आरती में प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार का उद्देश्य पारंपरिक ऊर्जा स्रोतों पर बढ़ते दबाव को कम करने के लिए वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के माध्यम से ऊर्जा की आवश्यकताएं को पूरा करना है।

उन्होंने तीर्थनगरी व गंगा का सानिध्य प्राप्त करने के अवसर को अपना सौभाग्य बताया। उन्होंने कहा कि संतों का सानिध्य मिलेगा तो सरकार गंगा और अन्य सहायक नदियों को जल्द स्वच्छ और निर्मल बनाएगी।

गोयल ने कहा कि बनारस की तर्ज पर जल्द तीर्थनगरी के सभी गंगा घाटों को एलईडी लाइटों से रोशन किया जाएगा। इसके लिए विभाग को निर्देश दिए जा चुके हैं। इस अवसर पर आरके दीक्षित, नरेंद्र बिष्ट, लखन जेठुड़ी, लक्की सिंह आदि मौजूद थे।

LIVE TV