कुशीनगर में मतपत्र में 4 की जगह सिर्फ तीन चुनाव चिन्ह, रुका मतदान

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। चौथे चरण में 17 जिलों में हो रहे चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां अपने-अफने केंद्रो पर तैनात हैं। इस चरण में 19035 मतदान केंद्र और 48554 मतदेय स्थल बने हैं। इस दौरान कुल 2 करोड़ 98 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

चौथे चरण में 17 जिलों में 738 जिला पंचायत वार्ड के जिला पंचायत सदस्यों के लिए 10679 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। तो वहीं 18356 क्षेत्र पंचायत वार्ड के क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 85408 उम्मीदवार मैदान में हैं। इस चरण में 14111 ग्राम पंचायत के प्रधान पद के लिए 114400 उम्मीदवार मैदान में हैं।

कुशीनगर के कसया ब्लॉक के चकदेइयां ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय चकदेइयां में बने बूथ संख्या 613 पर बीडीसी के चार प्रत्याशियों की जगह तीन प्रत्याशियों के ही चुनाव चिह्न वाला मत पत्र पहुंचा है। जिसके चलते मतदान रूका हुआ है। पीठासीन अफसर ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को इससे अवगत कराया है।

LIVE TV