कुमाऊं विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ ऐसा भी होगा, नहीं सोचा होगा किसी ने

रिपोर्टकान्ता पाल

 नैनीताल। कुमाऊं विश्वविद्यालय के कॉलेजो में छात्र छात्राओ के फेल होने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है, आज करीब 100 छात्र विश्व विधालय पहुंचे और कुमाऊं विश्वविद्यालय का घेराव करा, वही छात्रो ने मुल्याकन में अनिसमीत्ता का भी आरोप लगाया।

कुमाऊं विश्वविद्यालय

प्रर्दशन कर रहे छात्रो का कहना है की विश्व विधालय द्धारा उनकी उत्तर पुस्तीकाओ के मुल्याकन में लापरवाही बरती गई है,जिस वजह से करीब 70 प्रतिशत छात्र फैल हुए है।  वही छात्रो ने उत्तर पुस्तीकाओ का पुनः मुल्याकन कराने की मांग  की है।

अब केले के फाइबर से बनाया जाएगा सेनेटरी पैड , कई बार इसे धोकर कर सकेंगे इस्तेमाल…

छात्रो ने विश्व विधालय प्रशासन को चेतावनी दी है की अगर उनकी मांग पूरी नही की गई तो सभी कालेजो में प्रर्दशन करा जाएगा और विश्व विधालय में आमरण अनशन करा जाएगा।

 

 

 

 

LIVE TV