कुछ भी नहीं रहा ऑफलाइन, फेसबुक को है आपके हर ‘प्राइवेट’ काम की जानकारी

ऑफलाइनन्यूयॉर्क। फेसबुक पर आप ऑनलाइन क्या-क्या करते हैं। इन सब की जानकारी तो फेसबुक रखता है और हम भी यह बात अच्छी तरह से जानते हैं। लेकिन एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है जिसे आप भी जानकर हैरान रह जाएंगे कि फेसबुक आपकी ऑफलाइन एक्टीविटी का डाटा भी खरीदता है।

फेसबुक इस बारे में यूजर्स को हल्का सा संकेत भी देता है कि वह उनके ज्यादा संवेदनशील डेटा भी खरीदता है। प्रोपब्लिका के मुताबिक ‘फेसबुक की साइट कहती है कि वह यूजर्स के बारे में कुछ विभिन्न स्रोतों से जानकारी जुटाती है।’

प्रोपब्लिका की रिपोर्ट के मुताबिक आप कितनी कमाई करते हैं, कहां से क्या-क्या खरीदारी करते हैं और कितने क्रेडिट और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं। फेसबुक चुपके से इन सब की जानकारी भी रखता है।

पेज यह नहीं बताता कि इन स्रोतों में कामर्शियल डेटा ब्रोकर्स भी शामिल होते हैं, जिनसे यूजर्स की ऑफलाइन जिंदगियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली जाती है। ब्रोकर्स ने यूजर्स की कौन सी जानकारी फेसबुक को दी हैं इस बात की जानकारी फेसबुक उन्हे नहीं देता।

रिपोर्ट में सेंटर फॉर डिजिटल डिमॉक्रेसी के एग्जिक्युटिव डायरेक्टर जेफरी चेस्टर ने लिखा है, कि फेसबुक ईमानदारी नहीं बरत रहा है। फेसबुक विभिन्न डेटा कंपनियों से लोगों के बारे में जानकारियां इकट्ठी कर रहा है। इस बात की जानकारी यूजर्स को भी होना चाहिए।’

LIVE TV