कुंभः मेला प्रशासन और अखाड़ा परिषद के साधु संतों के साथ हुई अहम बैठक, उठाई गयी ये मांग

प्रयागराज। संगम शहर प्रयागराज के कुंभ मेला क्षेत्र में बने मेला प्रशासन कार्यालय में अखाड़ा परिषद और मेला प्रशासन की अहम बैठक हुई । बैठक में अखाड़ों की सभी समस्याओं को मेला प्रशासन ने तत्काल प्रभाव से दूर करने का आश्वासन दिया।

लेकिन जमीन बढ़ाने पर बात नहीं बन सकी। बैठक में अखाड़ा परिषद की तरफ से मेला क्षेत्र की सड़कों के नाम बदलने की मांग उठी। जिसपर पर विचार करने का मेला प्रशासन ने आश्वासन दिया।

आप भी रो पड़ेंगे इस पेड़ की अनोखी दास्ताँ सुनकर, आखिर उसको क्यों मिला ये श्राप…

महामंत्री श्री महंत हरी गिरी ने काली मार्ग का नाम प्रयाग राज करने ,जीटी मार्ग का नाम भृगु ऋषि के नाम पर करने ,किला मार्ग का नाम सरस्वती मार्ग पर करने के साथ ही सभी प्रमुख मार्गों के नाम प्रयाग के नाम या फिर प्रयागराज में स्थित द्वादश माधवों के नाम करने का प्रस्ताव दिया है ।

यूपी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लाखों की चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

अखाड़ा परिषद द्वारा दी गई इस मांग पर मेला प्रशासन ने विचार करने की बात तो कही है तो उधर महामंत्री हरी गिरी का कहना है कि प्रयाग का अपना अलग महत्व है और जब संगम के तट पर सभी जाने वाले मार्ग प्रयाग के नाम से जुड़े रहेंगे तो और भी अच्छा रहेगा। उधर अध्यक्ष नरेंद्र गिरी मेला की तैयारियों से सन्तुष्ट तो नज़र आये लेकिन शाही स्नान के लिए शाही मार्ग की व्यवास्था की मांग भी उठाई ।

 

LIVE TV