किसिंग सीन से पहले पिता महेश भट्ट ने दी थी ऐसी सलाह जिसे ज़िन्दगी भर नहीं भूलेगी पूजा

बॉलीवुड के दिग्गज डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी और फिल्कमेकर एक्ट्रेस पूजा भट्ट जल्द ही नेटफ्लिक्स के शो बॉम्बे बेगम्स से ओटीटी प्लेटफार्म में अपना पहला कदम रखने जा रही हैं। इस शो के प्रमोशन के दौरान पूजा ने एक इंटरव्यू में अपने करियर से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। पूजा की पहली फिल्म ‘डैडी’ थी। तब वो महज़ 17 साल की ही थीं।

इसके बाद उनके पिता महेश भट्ट द्वारा डायरेक्ट की गयी चर्चित फिल्म ‘सड़क’ में नज़र आयीं। इसी फिल्म में पूजा ने करियर का पहला किसिंग सीन भी दिया था जिसको लेकर के वह बताती हैं कि वह काफी ज़्यादा नर्वस थी। पूजा ने खुलासा किया कि अपने करियर का पहला किसिंग सीन देने से पहले उन्हें अपने पिता से एक सीख मिली थी।

पूजा ने बताया, ‘बहुत सालों पहले मैंने सड़क के सेट पर एक सीख सीखी थी। जब मुझे मेरे आइकॉन संजय दत्त को किस करना था। मैं तब 18 साल की रही होंगी। मैं उस आदमी को किस करने जा रही थी जिसके पोस्टर मेरे रूम में लगे थे। इस दिन मेरे पिता ने मुझसे एक बात कही थी जो मुझे जिंदगीभर के लिए याद रहने वाली थी। उन्होंने कहा था, ‘पूजा अगर तुम वल्गर महसूस करोगी तो ये वल्गर ही लगेगा। इसलिए तुम्हें किसिंग और लव मेकिंग सीन को बहुत ही मासूमियत, ग्रेस और गरिमा के साथ देना पड़ेगा क्योंकि सीन का कम्युनिकेट होना जरूरी है।’

LIVE TV