किसानों का दिल्ली चलो विरोध प्रदर्शन आज, पुलिस ने की यह खास तैयारी और इस खास उपकरण का भी लिया जा रहा सहारा

केंद्रीय कृषि सुधार कानून के विरोध में किसानों का प्रदर्शन जारी है। पंजाब और हरियाणा के किसान इसके विरोध में आज और कल नई दिल्ली में प्रदर्शन करने वाले हैं। वहीं माना जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तल हजारों की संख्या में किसान दिल्ली में विरोध प्रदर्शन करेंगे। वहीं इस प्रदर्शन के मद्देनजर फरीदाबाद औऱ सिंघू गांव के पास दिल्ली-हरियाणा सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है।

आपको बता दें कि दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर 3 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF) बटालियन के अलावा पुलिस स्टेशनों के बलों को भी तैनात किया गया है। वहीं स्थिति पर नियंत्रण रखने के लिए पुलिस ड्रोन का भी सहारा ले रही है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार वहां से गुजरने वाले वाहन की जांच भी की जा रही है। यहां होमगार्ड जवान भी तैनात रहेंगे। वहीं कई वरिष्ठ अधिकारी भी वहां निरीक्षण कर रहे हैं।

एजेंसी ने बताया कि अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल वहां अभी तक कोई किसान नहीं आया है। अगर कोई किसान वहां आता है तो बातचीत की कोशिश की जाएगी। वहीं फिलहाल दिल्ली-फरीदाबाद सीमा पर 4-5 जगहों पर बैरिकेडिंग की गयी है। वहीं इस बीच दिल्ली मेट्रो गुरुवार को दोपहर 2 बजे तक एनसीआर में नहीं जाएगी।

LIVE TV