किसानों का ऐलान : अगर आज की बैठक में नहीं निकला हल तो संसद का करेंगे घेराव

3 केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग को लेकर किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है। दिल्ली से सटे यूपी और हरियाणा में भी दर्जनों बॉर्डर पूरी तरह से सील हैं। इसके चलते शनिवार को लोगों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।

शनिवार दोपहर तीन कृषि कानूनों को लेकर केंद्र सरकार और किसान प्रतिनिधियों के बीच 5वें दौर की बातचीत प्रस्तावित है। शुक्रवार को किसानों ने कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने की मांग को रखते हुए 8 दिसंबर को भारत बंद की घोषणा की है। वहीं इस बीच शनिवार को दोपहर में किसानों की बैठक को लेकर भी कहा जा रहा है कि अगर कोई नतीजा नहीं निकलता है तो किसान संसद का घेराव करेंगे।

LIVE TV