जानिए एक साल में कितनी बढ़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संपत्ति

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अपनी कदम ताल मिलाते हुए उनकी सरकार के 12 मंत्रियों ने अपनी संपत्ति के सालाना ब्यौरे का खुलासा कर दिया है। पीएम के साथ उनके दो वरिष्ठ मंत्रियों वित्त मंत्री अरुण जेटली और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भी इस साल की अपनी संपत्ति और आय के ब्यौरे की जानकारी सार्वजनिक कर दी है। गृहमंत्री राजनाथ सिंह और रक्षामंत्री मनोहर पार्रीकर के साथ रेल मंत्री सुरेश प्रभु के अपनी संपत्ति का ब्यौरा देने का इंतजार है।

संपत्ति

प्रधानमंत्री मोदी समेत उनके 83 सदस्यीय मंत्रिमंडल में से 13 सदस्यों ने वर्ष 2015-16 के लिए अपनी संपत्ति और आय के ब्यौरे की घोषणा कर दी है। पीएम मोदी की कुल संपत्ति इस घोषणा के अनुसार 73,36966 रुपए है। 27 में से 8 कैबिनेट मंत्रियों ने अपने आय-व्यय ब्यौरे की जानकारी पीएमओ को भेजी है।

जेटली और सुषमा के अलावा कैबिनेट मंत्रियां में सूचना प्रसारण मंत्री वेंकैया नायडू, खाद्य और उपभोक्ता मंत्री रामविलास पासवान, मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावडेकर, महिला बाल विकास मंत्री मेनका गांधी, सामाजिक अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने अपनी संपत्ति का सार्वजनिक रुप से खुलासा कर दिया है। राज्यमंत्रियों में डा जितेंद्र सिंह, पी राधाकृष्णन, वाईएस चौधरी और डा सुभाष रामाराव भामरे ने अपनी संपत्ति का ब्यौरा घोषित किया है।

इन मंत्रियों के संपत्ति का ब्यौरा सार्वजनिक किए जाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बाकी मंत्री भी अपने आय-व्यय के ब्यौरे का ऐलान कर देंगे। गौरतलब है कि सरकार में पारदर्शिता और शुचिता सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी मंत्रियों के अपनी संपत्ति का ब्यौरा हर वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद सार्वजनिक रुप से घोषित करने के हिमायती हैं।

LIVE TV