एटीएम का ताला तोड़ा, कैमरे के तार काटे… पर सारी मेहनत हुई बेकार

कानपुर एटीएम का तालाकानपुर। देर रात चोरों में बैंक के एटीएम को निशाना बनाया। कानपुर एटीएम का ताला तोड़ा गया। पहचान छुपाने के लिए सीसीटीवी का तार काट दिया गया। इस बात की जानकारी जब बैंक अधिकारियों को हुई तो हडकंप मच गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस फ़ौरन पड़ताल में लग गयी है। जल्द से जल्द अपराधियों का चेहरा बेनकाब करने की कोशिश की जा रही है।

कानपुर एटीएम का ताला

मामला कल्याणपुर के सत्यम विहार इलाके का है। यहां यूनियन बैंक के एटीएम को देर रात चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया गया। एटीएम गार्ड इंद्रजीत के मुताबिक वे रात में ताला बंदकर के गए थे।

एटीएम अधिकारी अमित तिवारी के मुताबिक सुबह गार्ड ने फोन पर घटना की जानकारी दी। एटीएम का ताला टूटा हुआ है।

मौके पर पहुंचकर देखा गया तो एटीएम के सारे तार कटे हुए थे। लेकिन एटीएम में बीस लाख रुपया था जोकि चोर नहीं ले जा सके ।

यूनियन बैंक के डिप्टी ब्रांच मैनेजर अलोक कुमार शुक्ला का कहना है कि एटीम ताड़ने की कोशिश की जानकारी हाई अथार्टी को दे दी गयी है।  एटीएम की जांच की गयी तो उसमे रक्खा कैश पूरी तरह से सुरक्षित है।

LIVE TV