कांवड़ यात्रा को देखते हुए अलर्ट हुआ मुज़फ्फरनगर प्रशासन, चलाया सघन चेकिंग अभियान

REPORT-VIJAY KUMAR/MUZAFFARNAGAR

श्रावण मास प्रारम्भ होते ही शिव भक्तों पर भोले का रंग चढ़ने लगता है। करोड़ो शिव भक्त हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर अपने अपने गंतव्य की और बढ़ जाते है।

जिसमे मुज़फ्फरनगर के हृदय स्थली शिवचौक से लाखो कांवड़िया होकर गुजरता है । इसी के मध्यनजर मुज़फ्फरनगर में कांवड़ मार्गो पर जगह-जगह सुरक्षा की दृष्टि से सघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

सघन तलाशी अभियान

रेलवे स्टेशन , बस स्टैण्ड और होटलो से लेकर रोड पर खड़े संदिग्ध वाहनों की बारीकी से जांच की गई और यात्रियों के सामानों को भी अच्छी तरह चैक किया गया ।

वेस्टइंडीज दौरा! धोनी की जगह लेने वाला काई है या नहीं, इस बात होगा ऐसे फैसला

चैकिंग अभियान में डॉग स्क्वायड ,बम निरोध दस्ता और एलआईयू ने भारी फोर्स के साथ हर जगह को बारीकी से खंगाला गया।

ये पूरा चैकिंग अभियान कांवड़ यात्रा को देखते हुए किया जा रहा है और कांवड़ यात्रा की समाप्ति तक ये चैकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।

LIVE TV