कांग्रेस सांसद राजीव सातव का दुखद निधन, संक्रमित होने के बाद अस्पताल में कराया गया था भर्ती

देश में कोरोना महामारी का कहर बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना लाखों-हजारों लोग इसकी चपेट में आते जा रहे हैं। संक्रमण से कोई भी अछूता नहीं रह गया है। चाहें अमीर हो या गरीब इस घायक वायरस ने सभी को अपना शिकार बनाया है। इस बीच आज रविवार की सुबह कांग्रेस के राज्यसभा सांसद राजीव सातव का दुखद निधन हो गया। जानकारी के लिए आपको बता दें कि कांग्रेस सांसद राजीव सातव बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित थे। जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान ही उनके निधन की खबर सामने आई।

यदि बात करें महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे की तो उन्होंने इसे लेकर कहा कि, “सातव धीरे-धीरे ठीक हो रहे थे, लेकिन उनका स्वास्थ्य दोबारा खराब हो गया। डॉक्टरों को पता चला है कि वह साइटोमेगालो वायरस से संक्रमित हो गए।” सूत्रों की माने तो उसके अनुसार सातव कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी थे। कांग्रेस पार्टी के वह बेहद खास अंगों में से एक थे। वहीं उनके निधन की खबर सुनते ही कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट के माध्यम से अपनी संवेदना जताई। अपने ट्वीट के अंत में रणदीप सुरजेवाला ने लिखा कि, ‘आप जहां भी रहें चमकते रहें’

LIVE TV