कांग्रेस का जन वेदना सम्मेलन शुरू, राहुल करेंगे पुस्तिका ‘हाल बेहाल, जन वेदना के 2.5 साल’ पुस्‍तक का विमोचन  

जन वेदनानई दिल्ली। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और नोटबंदी पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के साथ कांग्रेस का जन वेदना सम्मेलन शुरू हो गया है। सम्मेलन नोटबंदी के विरोध को लेकर पार्टी की भविष्य की रणनीति पर केंद्रित है।

सम्मेलन में नवंबर में इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती के उत्सव को लेकर एक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा। सम्मेलन में केंद्र सरकार के नोटबंदी के कदम और उसकी जन-विरोधी नीतियों के कारण लोगों को हो रही परेशानियों का मुद्दा उठाया जाएगा। राहुल सम्मेलन में पुस्तिका ‘हाल बेहाल, जन वेदना के 2.5 साल’ भी जारी करेंगे।

LIVE TV