राहुल के बस्तर दौरे के साथ शुरू होगा नक्सली शहीदी सप्ताह, बढ़ाई गई सुरक्षा

कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्षजगदलपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी शुक्रवार से बस्तर के दो दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। उसी दिन से नक्सलियों का शहीदी सप्ताह भी शुरू हो रहा है। ऐसे में राहुल गांधी की सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। सीएसपी मोनिका ठाकुर ने बताया, “इसके लिए दो हजार से ज्यादा जवान तैनात किए गए हैं। वहीं दिल्ली से जैमर स्क्वॉड मंगवाया जा रहा है। स्कॉट वाहन भी तैनात रहेगा।

मल्टी लेयर सिक्यूरिटी सहित पीएचक्यू से दर्जनभर राजपत्रित अधिकारियों को सुरक्षा की कमान संभालने के लिए तैनात किया गया है। वहीं स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के एएसपी स्तर के अधिकारियों ने बुधवार को सभास्थल एवं प्रस्तावित समारोह स्थलों का बीडीएस से सर्चिग करवाया।”

मोनिका ने बताया कि कांग्रेस उपाध्यक्ष की सुरक्षा के लिए एसपीजी के आधे दर्जन अधिकारी व कमांडो पहले से ही पहुंच चुके हैं। वहीं आधिकारिक स्तर पर एसपीजी व पुलिस के बीच बैठक भी हुई है, जिसमें सुरक्षा योजना की समीक्षा की गई है।

राहुल गांधी 28 जुलाई की शाम यहां पहुंचेंगे। वे दो दिन स्थानीय सर्किट हाउस में ठहरेंगे। इस दौरान गणपति होटल व वीर सावरकर भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद मारकेल में आयोजित सभा में भाग लेंगे।

भारत को मिटाने के लिए बनाया था बड़ा प्लान, पर एक्शन के रिएक्शन से डर गया पाकिस्तान

अधिकारियों ने बताया, “राहुल की सुरक्षा के लिए मल्टीलेयर सिक्युरिटी की व्यवस्था होगी। प्रथम घेरा एसपीजी कमांडोज का रहेगा। इसके बाद डीआरजी व जिला बल के जवान तैनात रहेंगे। वहीं अन्य आयोजन स्थलों में भी एडिशनल एसपी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में सुरक्षा बल तैनात रहेगा।”

बताया जा रहा है कि राहुल की सुरक्षा में तैनात जिला बल व सीआरपीएफ के जवानों को पूर्व में वीआईपी सुरक्षा की विधिवत ट्रेनिंग दी गई है। राहुल के सुरक्षा प्रोटोकाल के अनुसार दिल्ली से दो विशेष वाहनें मंगवाई गई है। इनमें से एक स्कॉट वाहन व दूसरा जैमर स्कवॉड वाहन शामिल होगा। उनकी मौजूदगी के 100 मीटर दायरे तक मोबाइल कनेक्टिविटी खत्म हो जाएगी।

जन्नत की कुंवारी हूरों के लिए जेब में ‘तोहफा’ लेकर धमाका करते हैं आतंकी

उनके प्रवास के दो दिन पूर्व ही एसपीजी के साथ आए बीडीएस द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों पर सघन सर्चिग की गई। साथ ही एएसपी स्तर के अफसर द्वारा सभास्थल का मुआयना भी किया गया है। एसपीजी ने एनएसयूआई की बैठक के दौरान भोजन एवं कुछ अन्य कार्यक्रमों को सुरक्षा कारणों से स्थगित करवा दिया है।

https://youtu.be/lEqWZnkRTO0

LIVE TV