कांग्रेस का आरोप, चुनावों के दौरान माहौल बिगाड़ने का काम कर रहे हैं मोदी

नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘कब्रगाह तथा श्मशान’ वाले बयान पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने सोमवार को उन पर राज्य में चुनाव के दौरान माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता ने यहां संवाददाताओं से कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने असली रूप में आ गए हैं और चुनाव के वक्त में माहौल खराब कर रहे हैं।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “उन्होंने सांप्रदायिक तनाव फैलाने तथा समाज के ध्रुवीकरण का प्रयास किया है। उनके भाषण में कब्रगाह तथा श्मशान की बात उनकी मानसिकता को दर्शाती है।”

शर्मा की यह टिप्पणी नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक रैली में दिए गए भाषण के बाद आई है। भाषण के दौरान उन्होंने अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) की सरकार पर भेदभाव की राजनीति करने का आरोप लगाया था।

उन्होंने यह भी कहा कि ऐसा तब हो रहा है, जब केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ बिना जाति धर्म देखे सबको मिल रहा है।

मोदी ने रविवार को कहा, “यदि किसी गांव को कब्रगाह के निर्माण के लिए कोष दिया जाता है, तो उस गांव को श्मशान के निर्माण के लिए भी कोष मिलना चाहिए। अगर आप ईद में निर्बाध बिजली दे सकते हैं, तो होली में भी निर्बाध बिजली देनी होगी।”

कांग्रेस नेता ने कहा, “यह स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बड़ी हार की ओर बढ़ रही है। घबराए हुए और निराश मोदीजी अपने भाषण में कुछ भी बके जा रहे हैं।”

उन्होंने यह भी कहा कि भारत विविध संस्कृतियों वाला देश है। उन्होंने कहा, “हमारा संविधान किसी को देश को बांटने की अनुमति नहीं प्रदान करता है, चाहे व धर्म के आधार पर हो या जाति के आधार पर।”

शर्मा ने कहा, “प्रधानमंत्री संविधान या कानून से ऊपर नहीं हैं। बेहतर होगा कि प्रधानमंत्री लोगों को यह बताएं कि उन्होंने कितने वादे पूरे नहीं किए।”

कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री पर साल 2014 में किसानों से किए वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया।

LIVE TV