कांंग्रेस ने ख़ारिज किया राहुल गांधी का इस्तीफा, पार्टी ने कहा- आपके मार्गदर्शन की जरुरत…

राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बने रहेंगे. लोकसभा चुनाव 2019 की हार के बाद शनिवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई, जिसमें उनका इस्तीफा खारिज कर दिया गया के सदस्यों ने राहुल गांधी से कहा कि ऐसे मुश्किल वक्त में पार्टी को उनके मार्गदर्शन की जरूरत है, लिहाजा वह पार्टी अध्यक्ष के पद पर बने रहें. बैठक में राहुल गांधी ने पार्टी के अध्यक्ष के पद से इस्तीफे की पेशकश की थी. कार्यसमिति की बैठक के बाद पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने इसकी जानकारी दी.

राहुल गाँधी

3 घंटे चली इस बैठक में यूपीए चीफ सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, महासचिव प्रियंका गांधी, एके एंटनी, पी चिदंबरम, मीरा कुमार समेत कई दिग्गज नेता मौजूद थे. राहुल गांधी ने कहा कि वह अध्यक्ष पद पर नहीं रहना चाहते लेकिन पार्टी के लिए बतौर कार्यकर्ता काम करते रहेंगे.

पीएम मोदी ने भारत की अर्थव्यवस्था के लिए किए कई प्रयास : चीनी नेता

रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पार्टी हार को स्‍वीकार करती है। उन सभी लोगों का धन्‍यवाद करती है जिन्‍होंने हमें वोट दिया। हम जिम्‍मेदार विपक्ष की भूमिका में रहेंगे। कांग्रेस कार्यसमिति ने उन सभी पार्टियों का भी धन्‍यवाद दिया जिन्‍होंने वैचारिक लड़ाई में हमारा साथ दिया। हम अपनी कमियों को स्‍वीकार करते हैं जिनके कारण हम उम्‍मीद के अनुरूप परिणाम नहीं मिला है। कांग्रेस पार्टी ने चुनाव हारा है, लेकिन पार्टी नफरत और विभाजन के लिए लोहा लेने के लिए प्रतिबद्ध है

सुरजेवाला के बाद पार्टी  के वरिष्‍ठ नेता एके एंटनी भी पार्टी की करारी हार पर बचाव करते नजर आए। उन्‍होंने कहा कि मैं यह नहीं मानता हूं की यह बहुत बुरा प्रदर्शन है, हालांकि उन्‍होंने कहा कि यह सही है हमलोगों ने उम्‍मीद के अनुरूप प्रदर्शन नहीं किया है। आज जो बैठक हुई उसमें पार्टी ने सामान्‍य तौर पर इस बात पर चर्चा हुई आगे इस बात पर विस्‍तार से पार्टी चर्चा करेगी।

LIVE TV