जानिए झटपट ‘कराची हलवा’ बनाने की रेसिपी

आज हम आपके लिए कराची हलवा की रेसिपी लाए हैं। इसे  कराची का हलवा, बॉम्बे हलवा Bombay Halwa, कॉर्नफ्लोर हलवा Corn flour halwa भी कहते हैं। कराची हलवा का टेस्‍ट बेहद स्‍पेशल होता है।

आपको जानकर खुशी होगी कि आप इसे घर पर भी बना सकते हैं। तो फिर सोच क्‍या रहे हैं, झटपट कराची हलवा बनाने की विधि नोट करें और इसे आज ही ट्राई करें। हमें यकीन है कि कराची हलवा की रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी।

जानिए झटपट 'कराची हलवा' बनाने की रेसिपी

खाना खजाना, Treasure of food

  • 120 ग्राम कॉर्न फ़्लोर
  • 250 ग्राम शक्कर
  • 450 मिली पानी
  • 120 ग्राम घी
  • 1/2 टीस्पून साइट्रिक एसिड
  • 2 टीस्पून खरबूजे के बीज, भुने हुए
  • 2 टेबलस्पून सूखे मेवे (बादाम और काजू), भुने हुए
  • थोड़े मेवे ऊपर से सजाने के लिए
  • 3-4 बूंद खाने का मनपसंद रंग

विधि

भारी तलीवाले पैन में पानी और शक्कर डालें और शक्कर को पानी में घोलें। इसे आंच पर रखें और चलाती रहें। कॉर्न फ़्लोर को थोड़े से पानी में घोलें और इसे पानी व शक्कर के मिश्रण में मिलाकर लगातार चलाती रहें।

जैसे ही यह मिश्रण गाढ़ा होने लगे इसमें भुने हुए मेवे और खाने का रंग डालें। साइट्रिक एसिड को एक टीस्पून पानी में घोलें और पैन में डालें.

चाय का शौक रखने वालों के लिए कूर्ग किसी जन्नत से कम नहीं, अनोखा है इसका…

अच्छी तरह मिलाएं और मिश्रण को चलाती रहें। अब इस मिश्रण में एक टेबलस्पून घी मिलाएं और चलाती रहें, ताकि घी पूरे मिश्रण में अच्छी तरह मिल जाए। जब यह घी पूरी तरह अवशोषित हो जाए तो एक टीस्पून घी और मिलाएं, चलाती रहें।

घी डालने की यह प्रक्रिया तब तक जारी रखें, जब तक कि घी अच्छी तरह न मिल जाए। जब मिश्रण घी छोड़ने लगे तब इसे एक थाली या ट्रे में फैलाएं और सजाने के लिए अलग रखे मेवे डालें। अब इसे ठंडा होने दें। क्यूब्स के आकार में काटें और परोसें।

LIVE TV