हो गया खुलासा, कम करना है वजन तो खानी होगी मिट्टी…

रिसर्च की दुनिया भी बड़ी मजेदार है। आए दिन ऐसे-ऐसे रिसर्च रिपोर्ट्स आते रहते हैं कि इंसान का दिमाग गोते लगाने लगता है। दुनियाभर में लोग अब फिट रहने के लिए हर जुगत करने को तैयार रहते हैं।

मॉर्डन लाइफस्‍टाइल में वजन का बढ़ना सबसे बड़ी समस्‍या है। लड़कियों को जीरो फिगर तो लड़कों को स्‍पोर्टी लुक खासा रास आता है।

कम करना है वजन तो खानी होगी मिट्टी

अब इसी मसले पर नया रिसर्च आया है, जो कहता है कि एक खास तरह की मिट्टी खाने से आपका वजन कम हो सकता है।

यूनिवर्सिटी ऑफ साउथ ऑस्‍ट्रेलिया का दावा है कि उन्‍होंने एक खास तरह की मिट्टी में कुछ खास तरह के गुणों का पता लगाया है, जो वजन कम करने में मदद करती है।

इस रिसर्च का नेतृत्‍व यूनिवर्सिटी के पीएचडी कैंडिडेट ताह्नी डिनिंग ने किया है।

वह बताती हैं कि उनकी टीम ड्रग डिलिवरी के मसले पर रिसर्च कर रही थी, इसी दौरान उन्‍होंने पाया कि मिट्टी में पाया जाने वाला एक मैटेरियल ऐसा है, जो वजन कम करने में सहायक है।

चीन ने बनाई अल्पसंख्यक मुसलमानों के लिए पंचवर्षीय योजना
वह कहती हैं, ‘यह वाकई चौंकाने वाला था। मैं एंटीस्पायोटिक दवाओं के वितरण और अवशोषण को बेहतर बनाने के लिए काम कर रही थी। इसी दौरान मैंने देखा कि मिट्टी के कण वसा की बूंदों को आकर्षित कर रही थी।

यह ना सिर्फ फैट पार्टिकल्‍स को सोंख रहे थे, बल्‍क‍ि उन्‍हें शरीर में जाने से रोक भी रहे थे। ताकि फैट सिर्फ पाचन तंत्र की तरफ ही जाएं।’

LIVE TV