कम उम्र में बना IAS ऑफिसर, अब बड़े-बड़े अधिकारी कर रहे सलाम

बिहार के लाल ने असंभव को संभव कर दिखाया। बिहार के मधुबनी जिले में जन्मे मुंकुद कुमार झा ने बिना किसी कोचिंग के यूपीएससी की परीक्षा पास कर अपने परिवार और अपने जिले का नाम रोशन कर दिया है। मुंकुद कुमार झा के पिता एक किसान हैं और उनकी मां प्राइमरी टीचर हैं जो स्कूल में पढ़ाती हैं।


मुंकुद कुमार झा ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब वह चौथी पांचवी कक्षा में पढ़ते थे तभी से उन्होंने आईएएस -आईपीएस शब्द कहीं सुना था। उसके बाद उन्होंने अपने पिता से इसके बारे में पूछा कि इसका क्या मतलब होता है । जिसके बाद उन्होंने IAS बनने का सपना देखना शुरू कर दिया और आगे चलकर इसी को अपना लक्ष्य बना लिया ।


मुंकुद कुमार झा आगे बताते हैं कि उन्हें इस पूरी यात्रा में बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । इसी वजह से कोचिंग ज्वाइन नहीं कर पाए । उन्होंने बताया कि मुझे पता था पापा से ढाई ₹300000 मांग लूंगा तो वह दे देंगे लेकिन उन्हें बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। जिसके चलते उन्होंने बिना कोचिंग के पढ़ाई की और अपने लक्ष्य को हासिल किया ।

मुंकुद कुमार झा अपने शुरुआती दिनों के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में आवासीय सरस्वती विद्या मंदिर से उन्होंने पांचवी तक की पढ़ाई की। इसके बाद सैनिक स्कूल गोलपाड़ा से 12वीं की पढ़ाई की। यूएसए उन्होंने 1 साल डिप्रेशन का शिकार रहे और फिर पहली बार में ही 2019 में दिया पूरी तरह से कोचिंग की तैयारी के टाइम टेबल को सीक्रेट होकर स्टिक होकर फॉलो करते थे इसके लिए पहले मैं जिस तरह सोशल मीडिया पर एक्ट‍िव रहता था, फिर मैंने फेसबुक, ट्व‍िटर डीएक्ट‍िवेट किया, दोस्तों, फेमिली फंक्शन, शादी समारोह सब छोड़ दिया। और परीक्षा की तैयारी के लिए प्रॉपर स्ट्रेटजी और बुक लिस्ट बनाई।रोजाना 12 से 14 घंटे की पढ़ाई के बाद उन्होंने यह सफलता हासिल की है ।

LIVE TV