यहां पैसों से ज्यादा जरूरी चीज के लिए लगती है लाइन

कपड़ों का बैंकऔरैया। देश में लोगों को कैश की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक ऐसा बैंक खुला है, जहां लाइन तो लगी है लेकिन पैसे के लिए नहीं, बल्कि गर्म कपड़ों के लिए। ख़ास बात यह है कि यहां कपड़े बिलकुल मुफ्त दिए जा रहे हैं। आम बैंकों में भले ही पैसे मिले न मिले, लेकिन यहां हर साइज के कपड़े जरूर मिलेंगे। कुछ समाजसेवियों ने मिलकर गरीबों के लिए कपड़ों का बैंक खोला है।

कपड़ों का बैंक

औरैया में कपड़ा बैंक की ये अनूठी पहल की शहर के कुछ खास युवा समाजसेवियों ने।

दरअसल कुछ दिनों पहले शिवम विश्नोई नाम के युवा को बस स्टैंड के पास कुछ लोग सर्दी मे कांपते हुए नज़र आये।

शिवम ने जब उनसे पूछा तो पता चला कि उनके पास सर्दी से बचाव के लिये गर्म कपड़े नहीं हैं।

शिवम विशनोई ने कुछ युवा लड़कों की टीम तैयार की, जो गली मोहल्ले में जाकर अनुपयोगी कपड़ों को गरीबों के लिये दान में देने की बात बताते थे।

इन्होंने लोगों से कपड़े इकठ्ठा किये। कई सारे कपड़े इकठ्ठा करने के बाद शिवम विश्नोई और उनके साथी युवाओं ने कपड़ों का बैंक खोला।

इस बैंक में वो गरीब और असहाय लोगों को कपड़े निशुल्क मे उपलब्ध कराने लगे।

शिवम विशनोई और उनकी टीम प्रतिदिन शहर के मोहल्लों में घर-घर से कपड़ों को लेकर आते हैं और कपड़ा बैंक मे जमा कराते हैं।

विशनोई और उनके साथियों की इस एक छोटी सी पहल ने बहुत से लोगों को जागरूक भी किया है।

इस मुहिम से प्राभावित होकर कई प्रतिष्ठित लोग भी आगे बढ़कर इस बैंक में अपना योगदान दे रहे हैं।

LIVE TV