कक्षा 5 की परीक्षा देने पहुंची शहीद की बेटी प्रिंसिपल से लिपटकर रोने से खुद को रोक नहीं सकी

मैम, देखिए क्या हो गया…पापा चले गए। यह कहते हुए कन्नौज के शहीद प्रदीप सिंह की बेटी सुप्रिया अपनी प्रिंसिपल उर्वशी बाजपेयी से लिपटकर रो पड़ी। डॉ. वीरेंद्र स्वरूप एजुकेेशन सेंटर अवधपुरी में पढ़ने वाली सुप्रिया की वार्षिक परीक्षाएं सोमवार से शुरू हुई थीं। हालत खराब होने के कारण सुप्रिया पेपर नहीं दे पाई।

प्रिंसिपल

सोमवार से कक्षा पांच की वार्षिक परीक्षाएं शुरू हुईं। सोमवार को सामान्य ज्ञान का पेपर था। मुख्य परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी। स्कूल के लास्ट पीरियड में ही पेपर होना था।

पेपर देने पहुंची सुप्रिया की हालत ठीक नहीं थी। स्कूल में प्रिंसिपल को देखते ही सुप्रिया खुद पर काबू नहीं कर पाई और मैम से लिपट कर रो पड़ी।

नीम की पत्तियों से बना 3 तरह की रेसिपी, साथ ही जाने इसके खाने के फायदे

उर्वशी कहतीं हैं कि सुप्रिया केवल अपने पापा के नाम की रट लगा रही थी। वह इस हालत में नहीं थी कि पेपर दे पाए। इस कारण उसे घर भिजवा दिया। उसकी परीक्षा बाद में ले ली जाएगी।

छुट्टियों मेें स्कूल आए थे प्रदीप 
प्रिंसिपल उर्वशी कहती हैं कि प्रदीप जब छुट्टियों में घर आए थे तो बेटी की पढ़ाई की खोज खबर लेने के लिए स्कूल भी आए थे। बेटी की पढ़ाई के बारे में पूछा और कहा कि मैडम मैं तो बाहर ही रहता हूं, मेरी बेटी का भविष्य आपके हाथ में ही है। इसे बेहतर इंसान बना दीजिएगा। उर्वशी कहती हैं कि बेटी की पढ़ाई के लिए वह काफी चिंतित थे।

LIVE TV