कंपनी पर लगा वेतन न देने का आरोप, सीएम से लगाई मदद की गुहार

लखनऊ में कार्यालयों व घरों में सुरक्षा गार्ड मुहैया कराने वाली कंपनी एलर्ट इंटेलिजेंस सर्विसेज के गार्डो ने कंपनी पर सैलरी न देने का आरोप लगाया है। गार्डो का कहना है कि पिछले कई माह की सैलरी का भुगतान कंपनी के द्वारा नहीं किया गया। जब सैलरी की मांग की गई तो कंपनी ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया। जिसके बाद से अब हम सभी गार्ड न्याय की गुहार लगा रहे है।

गार्डो का कहना है कई माह से सैलरी न मिलने के कारण पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच गया है और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। गार्ड अवधेश सिंह के मुताबिक सीएम हेल्पलाइन, सीएम पोर्टल, मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, डीजीपी कार्यालय, लेबर कमिश्नर से दर्जनों बार शिकायत की गई है। हालांकि कंपनी पर अभी तक कोई करवाई नहीं हुई है। गार्ड अवधेश के साथ गार्ड मनोज यादव ,उदय कुमार भान, गिरीश पांडेय,अरुण चंद्र श्रीवास्तव न्याय व सैलरी की आस लेकर दर दर भटक रहे है।

गार्डो की माने तो कंपनी के मालिक विवेक सिंह,व विपुल सिंह की शासन में मजबूत पकड़ के कारण पुलिस कोई कार्यवाई नही कर रही है। जिसके कारण गार्डो के परिवारों की आर्थिक स्थित बद से बत्तर होती जा रही है। पीड़ितों ने कहा कि हम सभी गार्ड प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से न्याय की गुहार लगाते है। एलर्ट इंटेलीजेंस सर्विसेज कंपनी की जांच कराने की मांग करते है साथ ही हमारी बकाया सैलरी का भुगतान करवाया जाए जिससे हम अपने परिवार की रोजी रोटी चला सके।

आपको बता दें कि एलर्ट इंटेलिजेंस कंपनी चिनहट आनंद लोक कालोनी से संचालित की जा रही है। एडीसीपी पूर्वी कासिम आबिदी ने गार्डो को दिया आश्वासन एडीसीपी पूर्वी कासिम आबिदी से जब इस प्रकरण के बारे में बात की गई तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से प्रकरण संज्ञान में आया है। अगर कंपनी ने गार्डो के वेतन का भुगतान नही किया है तो इसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई करने के साथ साथ गार्डो की पुलिस हर संभव मदद करेगी। एडीसीपी ने गार्डो को अपने कार्यालय बुलाया है।

LIVE TV