कंगना ने फैलाया Fake मैसेज? वकील ने घर भेजा लीगल नोटिस

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) को उनके सोशल मीडिॉया पर सक्रिय रहने के लिए जाना जाता है। कंगना ना ही सिर्फ सक्रिय बल्कि सोशल मीडिया की सहायता से वे कई मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं व सरकार के खिलाफ अपनी आवाज उठाती है। इसी कड़ी में बीते दिनों कंगना ने एक किसान आंदोलन से जुड़ा ट्वीट किया था। जिसको लेकर अब कंगना के सामने मुसीबत खड़ी हो गई है। बात करें कंगना के इस ट्वीट की तो इसमें कंगना ने एक महिला आंदोलकारी को शाहीनबाग वाली दादी Bilkis Bano (Bilkis Bano) बताया था।

बता दें कि कंगना के इस ट्वीट पर पंजाब के एक वकील ने आपत्ति जताते हुए लीगल नोटिस (Legal Notice) जारी किया है साथ ही कंगना से इस ट्वीट के लिए माफी मांगने की बात कही। पंजाब में ज़ीरकपुर के वकील ने कंगना के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजी साथ ही उन्हें इस ट्वीट के लिए माफी मांगने की अपील की। आपको बता दें कि कंगना ने 90 वर्षीय न को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया था लेकिन जब उसे फेक साबित किया गया तब कंगना ने उसे हटा भी दिया।

यदि बात करें कंगना के द्वारा किए गए ट्वीट की तो उन्होंने लिखा था कि, ‘हाहाहा…यह वही दादी हैं, जिन्हें टाइम मैग्जीन में भारत के सबसे पावरफुल लोगों में शामिल किया था। यह तो 100 रुपये में अवेलेबल हैं। पाकिस्तान के पत्रकारों ने इंटरनेशनल पीआर को भारत के लिए शर्मनाक तरीके से हायर कर लिया है। हमें अपने ऐसे लोग चाहिए जो हमारे लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आवाज उठा सके।।’

जानकारी के लिए बता दें कि बिलकिस बानो को शाहीनबाग की दादी के नाम से जाना जाता है। वहीं यह दादी नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ जारी प्रदर्शन के दौरान काफी चर्चा में आयी थी। इतना ही नहीं दादी का नाम एक मैग्जीन में देश के 100 ताकतवर लोगों की सूची में दर्ज किया गया। कंगना को विवादों की क्वीन कहें तो गलत नहीं होगा। कंगना आए दिन अपने बयान को कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं। अभी हाल ही में कंगना महाराष्ट्र (Maharastra) सरकार से भिड़ी थी। जिसके बाद उनका मकान तोड़ दिया गया था।

LIVE TV