ओवैसी ने लगाई पाकिस्तान को लताड़, कश्मीर को बताया भारत का अभिन्न अंग, कहा बंद करें…

नई दिल्ली। कश्मीर मुद्दे को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असुदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई है। कश्मीर मामले में पाकिस्तान के रवैये को देखते हुए ओवैसी ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।

ओवैसी

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, हैदराबाद में बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि कश्मीर हमेशा भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। यहां तक कि कश्मीर और कश्मीर के युवा भी अभिन्न अंग हैं। उन्होंने पाकिस्तान को चेताते हुए कहा कि पाकिस्तान को कश्मीर मामलों में मध्यस्थता करना बंद कर देना चाहिए।

इससे पहले भी बॉलीवुड अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बुलंदशहर हिंसा पर बयान को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत पर निशाना साधा था। अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के असहिष्णुता संबंधी बयान के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा था कि वह नरेंद्र मोदी सरकार को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों से कैसे व्यवहार करते हैं।

इमरान के इस बयान पर भी ओवैसी ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया था। इमरान के बयान पर ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि पाकिस्तानी संविधान के मुताबिक केवल एक मुस्लिम राष्ट्रपति बनने के लिए योग्य है। भारत में अल्पसंख्यक समुदायों के कई राष्ट्रपति रहे हैं। खान साहब को हमसे समावेशी राजनीति और अल्पसंख्यक अधिकारों के बारे में सीखना चाहिए।

नसीरुद्दीन शाह मामले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भी इमरान खान को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इस दौरान कैफ ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि बंटवारे के समय पाकिस्तान में करीब 20 प्रतिशत अल्पसंख्यक थे।

लेकिन अब दो प्रतिशत बचे हैं। वहीं दूसरी तरफ भारत में अल्पसंख्यकों की आबादी बढ़ी है। अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यव्हार करना चाहिए इस पर पाकिस्तान बिलकुल लेक्चर न दें।

इस गाँव में फरवरी में मनाया जाता है ‘क्रिसमस’, वजह जानकर सहम जाएंगे आप…

बता दें कि सिने जगत के अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के अपने बच्चों की सुरक्षा और मॉब लिंचिंग को लेकर दिए बयान दिया था। इसी बीच पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी को दिखाएंगे कि अल्पसंख्यकों के साथ कैसा व्यव्हार करते हैं।

इस दौरान नसीरुद्दीन शाह ने कहा था कि उन्हें अपने बच्चों की फिक्र हो रही है कि कहीं किसी दिन कोई भीड़ उन्हें घेरकर यह न पूछे कि तुम्हारा धर्म क्या है।

LIVE TV