दिवाली से पहले ऑडी ने लांच किया A4 सेडान का नया वर्जन, कीमत 38 लाख से शुरू

ऑडीनई दिल्ली। आने वाले फेस्टिव के सीजन को मद्दे नजर रखते हुए ऑडी ने इंडिया में अपनी एंट्री लेवल सेडान कार ए4 का नया वर्जन लांच कर दिया है। इसकी कीमत 38.1 लाख से 42.2 लाख रुपए (एक्‍सशोरूम दिल्‍ली) रखी गई है। कार में 1.4 लीटर का टीएसआई पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसमें 7 स्पीड ट्रांसमिशन है, जिसकी टॉप स्पीड 210 किमी/घंटे की है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 17.84 किमी प्रति लीटर का है। कंपनी डीजल इंजन भी जल्द ला सकती है।

ऑडी ने इस कार को दो वेरिएंट में उतारा है। कंपनी के मुताबिक नई ऑडी ए4 की परफॉर्मेंस को मौजूदा मॉडल से बेहतर बनाया गया है और ये मौजूदा मॉडल से ज्यादा आरामदायक भी है। ऑडी इंडिया के हेड जोए किंग ने कहा कि फेस्टिव सीजन को लेकर पॉजिटीव सेंटीमेंट है। हमें इस सीजन से बेहतर उम्‍मीद है।

बता दें कि नई  ए4 में हैडलैंप्स और टेल लैंप्स में एलईडी लाइटों का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे और आकर्षक बनाते हैं। ए4 के नए वर्जन को नए बेंचमार्क के तहत रिडेवलप किया गया है। भारत में ऑडी ए4 सबसे पहले 2008 में लांच हुई थी। जिसके बाद से कंपनी इसमें काफी कुछ अपग्रेड कर चुकी है। नई सेडान ए4 को पुरानी के मुकाबले हल्के वजन की बनाया गया है।

LIVE TV