ऐसा करके ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी की पत्नी ने रचा इतिहास, साबित किया क्यों हैं वो सबसे अलग

ब्रिटेन के राजकुमार प्रिंस हैरी की पत्नी और एक्ट्रेस मेगन मार्केल आए दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर चर्चा में रहतीं हैं. कभी उनकी शादी को लेकर, फिर उनके बेटे के जन्म को लेकर तो कभी बाकियों से कुछ अलग हटकर करने को लेकर.

 

meghan markle

हाल ही में उन्होंने फिर कुछ ऐसा किया है जिसने उन्हें लोगों के बीच अलग ही पहचान दे दी है. बहुत ही फेमस फैशन मैग्जीन ब्रिटिश वोग के सितंबर के अंक की संपादक मेगन मार्केल रहेंगी. पत्रिका के 103 साल के इतिहास में ब्रिटिश वोग के सितंबर अंक की पहली अतिथि संपादक बनकर मेगन ने इतिहास रच दिया है.

कांवरियों का जत्था पहुंचा बस्ती, किये गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम

 

शाही परिवार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, “फोर्सेस फॉर चैंलेंज” शीर्षक वाला यह संस्करण दुनिया की जानी-मानी 15 महिलाओं की जिंदगी पर फोकस होगा जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में कामयाबी हासिल की है. यह अंक महिलाओं को जीवन के सभी क्षेत्रों समानता, दया, न्याय और खुले दिमाग के मुद्दों को उठाने पर प्रकाश डालेगा.

 

मेगन ने इस मुद्दे पर लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए के लिए वोग पत्रिका के प्रधान संपादक के साथ सात महीने तक काम किया है. ‘फोर्सेज फॉर चेंज’ शीर्षक वाले इस अंक में मेगन और पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा के बीच एक स्पष्ट बातचीत भी होगी.

 

मेगन मार्केल ब्रिटिश शाही घराने की अब तक की कई बहुओं से अलग हैं. जो बातें उन्हें दूसरी बहुओं से जुदा बनाती हैं वो ये हैं कि वो न सिर्फ अदाकारा हैं बल्कि अमेरिकी भी हैं. प्रिंस हैरी से शादी से पहले वो तलाकशुदा थीं. वह अमेरिकी-अफ्रीकी नस्ल की है. मेगन मार्केल हॉलीवुड स्टार हैं. उनका पूरा नाम राशेल मेगन मार्केल है.  उन्होंने अमेरिकी टेलीविजन की दुनिया में लंबा वक्त बिताया है. मेगन को अमेरिकन टीवी सीरीज सूट्स में रेचल के किरदार से ज्यादा लोकप्रियता मिली.

LIVE TV