एसडीएम की जांच रिपोर्ट आने के बाद अवर अभियंता की ओर से थाना रोजा में मुकदमा हुआ दर्ज

63 लाख के चर्चित अनुदान बीज घोटाला की तर्ज पर दलालों ने कृषि विभाग के बाबुओं की मिलीभगत से पीएम किसान सम्मान निधि में भी लाखों का खेल कर दिया। तिलहर तहसील में 76 भूमिहीनों के खातों में पीएम सम्मान निधि की धनराशि भेज दी गई। जबकि पूरे जिले में यह संख्या हजारों में है। कृषि विभाग के अफसर अंजान बने रहे। एसडीएम की जांच रिपोर्ट आने के बाद अवर अभियंता की ओर से थाना रोजा में मुकदमा दर्ज कराया गया।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लिए 5.31 लाख किसानों का पंजीयन हुआ था। प्रथम चरण में 4.31 लाख किसानों के खाते में पीएम सम्मान निधि मिकी धनराशि भेज दी गई। उस समय आधार कार्ड अनिवार्य नहीं था। खाते से आधार कार्ड के लिंक होने के बाद किसानों को फर्जीवाड़े का पता चला। इसके बाद संख्या घटकर 3.91 लाख रह गई। आधार कार्ड के खाते से सबंध होने के बाद संख्या घटती चली गई। फरवरी से मार्च के बीच पीएम किसान से वंचित करीब 40 हजार किसानों के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इसके बावजूद 337997 किसानों को चौथी तथा 316381 को पांचवी तथा 228524 किसानों को छठी किस्त मिल सकी।

इस तरह किया खेल

तिलहर तहसील के डभौरा,सिमरा समेत क्षेत्र के दो दर्जन बाबुओं ने विभाग के बाबुओं से साठगाठ की। जनसेवा केंद्र से भी संपर्क साधा। इसके बाद समानांतर व्यवस्था शुरू कर दी। नगला देहात माली, बरी प्रसिद्धपुर, सिमरा डभौरा, अजमाबाद, टाटराबाद, गढ़ियारंगीन के सैकड़ाें भूमिहीनों के खातों की बैंक खाता संख्या फीड करके उन्हें सम्मान निधि का लाभ दे दिया। इससे हजारों पात्र किसान आज भी पीएम सम्मान निधि से वंचित है।

एक ही गांव के 33 भूमिहीन पा गए लाभ

जैतीपुर ब्लाक के टाटराबाद में पीएम सम्मान निधि के फर्जीवाडुा का रिकार्ड टूट गया। यहां के 33 भूमिहीनों को पीएम सम्मान निधि का लाभ दे दिया गया। एसडीएम की जांच में मामला पकड़ा में आया। इसके बाद विभागीय अधिकारियों की आंख खुली। उन्हें मुकदमा दर्ज कराना पड़ा।

विशेष जांच अभियान में हुआ खुलासा

शासन के निर्देश पर 6 अगस्त से 27 अगस्त तक कैंप लगाकर पीएम सम्मान निधि का सत्यापन किया गया। इस दौरान तिलहर में मामले पकड़ में आए। एसडीएम तिलहर ने 28 अगस्त को उप कृषि निदेशक को जांच िरपोर्ट भेजी। इसके बाद भी अधिकारी मामले को दबाए रहे। जिलाधिकारी के निर्देश पर 11 सितंबर को थाना रोजा में मुकदमा दर्ज कराया गया।

किश्तवार किसानों का प्रेषित ब्योरा  

431697 किसानों को मिली पहली किश्त

391487 किसानों को दूसरी किश्त का पैसा मिला

381296 किसानों को तीसरी किश्त

337997 किसानों को चौथी किश्त

316381 को पांचवी किश्त

228524 किसानों को छठी किश्त मिली

सम्मान निधि के कई बार आनलाइन फीडिंग कराई। आज तक खाते में पैसा नहीं आया। जिनके नाम जमीन नहीं उनके खाते में पैसा जा रहा है। अशोक मिश्र निवासी ग्राम पडैनिया

जब दफ्तर में नहीं सुनी तो दलालों से भी सपंर्क किया। लेकिन उन्होंने सम्मान निधि के कई बार आनलाइन फीडिंग कराई। आज तक खाते में पैसा नहीं आया। जिनके नाम जमीन नहीं उनके खाते में पैसा जा रहा है। उमेश चंद्र निवासी ग्राम पडैनिया

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का आज तक लाभ नहीं मिला। आधार कार्ड से चेक कराया तो पता चला कि हमारे नाम का पैसा किसी और के खाते में जा रहा है।सुरेश चंद्र

कई बार ऑनलाइन आवेदन किया। जैतीपुर में खाता चेक कराया। आज तक पैसा नहीं मिला। जबकि दलालों ने भूमिहीनों को भी पैसा दिलाया। विकास मिश्रा निवासी ग्राम कुलुआबोझ

कुछ दिन पूर्व ही उप कृषि निदेशक का चार्ज मिला। खाता संशोधन के लिए हेल्पडेस्क स्थापित है। दो हजार किसानों का संशोधन कराया जा चुका है। धनराशि की रिकवरी भी की जा रही है। खाता व आधार संख्या में त्रृति संशोधन के लिए किसान पीएम किसान डॉट जीओवी डाट इन पर फार्मर कार्नर पर जाकर खुद भी संशोधन कर सकते है। तिलहर में फर्जीवाड़ा का मुकदमा दज्र करा दिया गया है। डा. आनंद कुमार त्रिपाठी, उप कृषि निदेश

LIVE TV