फ्लाइट में बनी इन जगहों पर आराम फरमाती हैं खूबसूरत एयर होस्टेस

एयर होस्टेसदुनिया की कोई भी फ्लाइट हो. हर फ्लाइट में कुछ मुस्कुराते हुए चेहरे हमेशा नजर आएंगे. ये चेहरे जर्नी शुरू होने से लेकर खत्म होने तक आपके साथ रहते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि फ्लाइट की खूबसूरत एयर होस्टेस हैं. एयर होस्टेस हर वक्त लोगों की मदद करने के लिए तैयार रहती हैं. लंबे सफर में भी वह बिना थके अपना काम करती हैं. लेकिन जब यह थक जाती हैं तो आराम कहां फरमाती हैं.

एयर होस्टेस फ्लाइट के अंदर ही आराम करती हैं. ड्यूटी से फ्री होने के बाद एयर होस्टेस क्रू रेस्ट डिपार्टमेंट में सोती हैं.

इन जगहों पर एयर होस्टेस ही नहीं बल्कि केबिन क्रू मेंबर भी सोते हैं. हवाई जहाज के ऊपर का हिस्सा अक्सर खाली ही रहता है इसके अलावा मेन सेक्शन के कोनों में भी खाली जगह होती है.

हवाई जहाज के पीछे के पोर्शन में भी खाली जगह होती है. इन्हीं जगह को अच्छी तरह से सेट कर इन लोगों के लिए रेस्टरूम और बेड बनाए जाते हैं.

इन कमरों में चाय-कॉफी, नाश्ते-पानी से लेकर आराम करने की अच्छी व्यवस्था होती है. एक हवाई जहाज में 8 कमरे तक होते हैं.

सोने वाले लोगों को कोई परेशानी ना हो इसलिए प्राईवेसी के लिए दो बिस्तरों के बीच पर्दे लगे रहते हैं.

सभी एयरलाइन कंपनियां अपने केबिन क्रू मेंबर्स के लिए सोने के कपड़े और एंटरटेंनमेंट के साधन भी देती हैं.

कई बार हवाई यात्रा का सफर बहुत लंबा होता है. ऐसे में एयर होस्टेस को अलग-अलग शिफ़्ट्स में काम करना पड़ता है. ऐसे में आराम करने के लिए शानदार जगह का होना जरूरी है.

 

LIVE TV