एमएच370 का नया संदिग्ध मलबा मिला, आग से जलने के निशान

मलबाबैंकाक। मेडागास्कर मे एक  दुर्घटनाग्रस्‍त विमान का मलबा मिला है। जो कि मार्च 2014 में गायब हुए मलेशिया के विमान एमएच370 का हो सकता है। इस मलबे पर जलने के निशान पाये गये हैं।

खबरों की माने तो,  अगर यह उसी विमान का मलबा साबित होता है तो इससे इस मत की पुष्टि होती है कि विमान आग लगने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हुई थी।

अमेरिकी शौकिया खोजकर्ता स्लूथ ब्लाइन गिब्सन ने इस मलबे के पांच टुकड़ों को कैनबरा में सोमवार को ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ्टी ब्यूरो (एटीएसबी) के हवाले कर दिया है।

गिब्सन ने ही इससे पहले 27 संदिग्ध मलबों को एकत्र किया था जिसमें से जांचकर्ताओं ने 13 के एमएस370 का मलबा होने की पुष्टि की थी। इनमें से दो मलबों पर झुलसने के निशान थे।

गिब्सन ने बताया, “अगर इन मलबों की एमएच370 का होने की पुष्टि होती है और यह पाया जाता है कि विमान के गिरने से पहले आग लगी थी। तो इससे विमान दुर्घटना की गुत्थी सुलझाने में काफी मदद मिलेगी और इसके पीछे के असली कारण का पता चलेगा।”

यह मलबा अफ्रीका के दक्षिण पूर्वीय तट पर स्थित द्वीपीय देश मेडागास्कर में मिला है, जहां से इससे पहले भी एमएच 370 के कई मलबे बरामद हुए हैं।

LIVE TV