एप्सॉन के इंकटैंक इंकजेट प्रिंटर्स की बिक्री 2 करोड़ यूनिट पहुंची

एप्सॉन इंकटैंक इंकजेट प्रिंटर्सनागपुर। सीको एप्सॉन कॉपोर्रेशन ने कहा है कि एप्सॉन के उच्च क्षमता वाले इंकटैंक इंकजेट प्रिंटर्स की बिक्री वैश्विक स्तर पर 2 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है। अकेले भारत में एप्सॉन ने 2011 के बाद से 17 लाख इंकटैंक प्रिंटर्स बेचे हैं। एप्सॉन ने इंडोनेशिया में अक्टूबर 2010 में सबसे पहले उच्च क्षमता वाले इंकटैंक प्रिंटर्स लांच किए थे। इसके बाद वर्ष 2011 में इन्हें भारत में लांच किया गया। तब से इन प्रिंटर्स को लगभग 150 देशों एवं क्षेत्रों में पेश किया जा चुका है।

हर उस क्षेत्र में इनकी बिक्री में स्थायी रूप से वृद्धि जारी है, जहां इन्हें बेचा जाता है। जून 2016 में, दुनिया भर में संचयी बिक्री 1.5 करोड़ पहुंच गई। खासकर उभरते बाजारों में इनकी बिक्री में खासी बढ़ोतरी दर्ज की गई।

मार्च 2017 तक यह संख्या 2 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है। एप्सॉन के रिसर्च के अनुसार, एप्सॉन के उच्च क्षमता वाले इंकटैंक इंकजेट प्रिंटर्स की सीरीज ने उन देशों में संयुक्त लेजर प्रिंटर/इंकजेट प्रिंटर बाजार का 10 प्रतिशत हिस्सा हासिल किया था (मार्च 2016 को समाप्त वित्त वर्ष में लगभग 45 मिलियन यूनिट की बिक्री हुई थी)।

एप्सॉन ने मार्च 2017 में समाप्त हुए वित्त वर्ष में इन प्रिंटर्स की विश्वव्यापी बिक्री में साल दर साल 25 प्रतिशत वृद्धि का अनुमान लगाया है। यह उत्पाद समान अवधि में दुनिया भर में बेचे गये एप्सॉन इंकजेट प्रिंटर्स का लगभग 40 प्रतिशत योगदान करेंगे।

LIVE TV