एक लाख के ईनामी सहित कुल 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, खुद ग्रामीण पहुंचे सरेंडर करवाने !

रिपोर्ट- अमर सदाना छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ : सुकमा जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है एक लाख के इनामी सहित 8 नक्सलियों ने समर्पण किया है | वहीं ऐसा कम ही होता है कि नक्सलियों को समर्पण करने के लिए नक्सलियों को लेकर गांव के ग्रामीण पहुंचे हों |

जिले के पोंगाभेजी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के द्वारा 1 दिन पूर्व एसपी शलभ सिन्हा से मुलाकात कर गांव में जुड़े माओवादी संगठन नक्सलियों ने सरेंडर करने की बात कही थी | जिसके बाद दूसरे दिन ही गाँव मे नक्सली संगठन के लिये काम करने वालों 8 लोगों को गांव लाकर पुलिस कप्तान के सामने सरेंडर किया |

हम ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने गांव से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराते हुए पुलिस कप्तान को सड़क, पुल हैंड पंप उपलब्ध कराने की मांग की | सिन्हा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्याओं का निराकरण किया जाएगा |

सुकमा जिला में नक्सल उन्मूलन अभियान व पुलिस जनता के मध्य मधुर सबंध बनाने के प्रयासो से नक्सल संगठन में ग्राम स्तर पर कार्यरत 01 स्थायी वारंटी सहित कुल 8 नक्सलियों समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया |

 

सरकारी स्कूल में शिक्षक छात्राओं से करवाते हैं क्लास और टॉयलेट की सफाई, फिर छात्रा को काटा सांप ने, फिर हुआ ये…

 

आत्मसमर्पित नक्सली पुनेम गंगा (मिलिशिया कमांडर ईनामी एक लाख), दिरदो हुर्रा (मिलिशिया डिप्टी कमांडर), पदाम गंगा (मिलिशिया सदस्य, दुधी गंगा (मिलिशिया सदस्य पूर्व सीएनएम कमांडर) पुनेम मुक्का (भूमकाल मिलिशिया सदस्य), पुनेम भीमा  (मिलिशिया सदस्य), पोडियम नंदा (मिलिशिया सदस्य एवं स्थाई वारंटी),पोडियम जोगा (डीएकेएमएस उपाध्यक्ष) सभी निवासी थाना फुलबगड़ी क्षेत्र द्वारा पुलिस अधीक्षक सुकमा शलभ सिन्हा, सिद्वार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुकमा, प्रतीक चर्तुवेदी, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी सुकमा के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया |

पुलिस द्वारा नक्सल विरूद्ध अभियानों के दौरान व अन्य प्रचार माध्यमों से लगातार जिले में ग्रामीणों को नक्सलवाद से दूर रहने के लिए समझाया जा रहा है |

पुलिस के इसी प्रयासों के फलस्वरूप फुलबगडी थाना क्षेत्र के ग्राम पोंगाभेजी के लगभग 35-40 की संख्या में महिला-पुरूषो द्वारा पुलिस अधीक्षक सुकमा से मुलाकात कर अपने साथ लेकर आये 03 मिलिशिया सदस्यों को पुलिस अधीक्षक के सम्मुख प्रस्तुत कर भविष्य में नक्सलवाद से दूर रहने व गांव में अन्य नक्सली संगठन से जुड़कर कार्यरत सदस्यों को भी समझाकर उपस्थित करने का आश्वासन दिया था |  इसी क्रम में आज को उक्त 8 नक्सल संगठन सदस्यों द्वारा आत्मसमर्पण किया गया |

सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की पुर्नवास योजना के तहत नियमानुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी |

 

LIVE TV