एक माह में कोरोना के सर्वाधिक मामलों से लोगों की बढ़ी चिंताएं, 45 साल से ऊपर वालों का टीकाकरण आज

• गौरव राय

एक बार फिर कोरोना लोगों को दहला दिया है। देश में कोरोना के मरीजों कि संख्या फिर तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सूचना के अनुसार, शनिवार को कोरोना के 16,752 नए मामले सामने आये हैं। और 113 मरीजों की जान चली गई है। वहीं, देश के छह राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक और छत्तीसगढ़ में कोरोना के सबसे ज्यादा केस 86.37 फीसदी बढ़ गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के सूचना के अनुसार महाराष्ट्र में रविवार को सबसे ज्यादा 8,623 नए मामले सामने आये है। एक पखवाड़े में 36 हजार से ज्यादा सक्रिय मरीज मिले हैं। केरल में रविवार को 3,792 नए मामले सामने आये हैं। वहीं, पंजाब में 593 मरीज, कर्नाटक में 523, तमिलनाडु में 486 और गुजरात में 451 नए मामले सामने आये हैं।

देश में अबतक मरीजों कि ठिक होने कि संख्या 1,07,75,169

देश में कोरोना से संक्रमित कुल मरीजों कि संख्या 1,10,96,731 हो गई है, जिसमें 1,07,75,169 मरीज ठीक हो गए है। देश में अभी कुल 1,64,511 सक्रिय मरीजों कि संख्या  हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के आधर पर शनिवार को 113 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मरने वालों कि संख्या  1,57,051 पहुँच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रांलय के सुचना के अनुसार 16 जनवरी से शुरु हुए कोरोना टीकाकरण में अबतक 1,43, 01,266 टीका लगाया जा चुका है। कोरोना से लड़ने वाले अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं को टिका दो फरवरी से लगाया जायेगा। आईसीएमआर ने बताया कि अबतक कोरोना कि जांच के लिए 21,62,31,106 सेम्पल लिया जा चुका है।

आज होगा 45 साल के ऊपर के लोगों को टीकाकरण

आज से पूरे दश में टिका का दुसरा चरण शुरु हो रहा है। इसके तहत 45 साल से लेकर 59 साल तक के बीमार लोगों और 60 साल से ऊपर के लोगों के लिए टीकाकरण किया जायेगा। वहीं सोमवार से ही कोविन 2.0 पोर्टल पर शुरुआत भी किया जायेगा।

पोर्टल सुबह 9 बजे से खुलेगा सरकारी अस्पतालों में जहां मुफ्त में टीकाकरण होगा। वहीं निजी अस्पतालों में लोगों को टीका लगवाने के लिए 250 रुपये का भुगतान करना होगा। सरकार ने टीका देने के लिए 20 बीमारियों को शामिल किया है, जिसमें 60 साल से कम उम्र के लोगों को बीमारी का प्रमाणपत्र बी देना होगा।

LIVE TV