एक बार फिर पाकिस्तान की साजिश नाकाम, कठुआ में 150 मी. लंबी टनल BSF के जवानो को मिली

शनिवार को पंसर इलाके के हीरानगर सेक्टर में 150 मीटर लंबी और 30 फीट गहरी सुरंग का पता लगाया गया। माना जा रहा है कि इसका इस्तेमाल पाकिस्तान से आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए किया जाता था। 10 दिन में BSF ने दूसरी सुरंग का पता लगाया।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के मुताबिक, जहां यह सुरंग मिली, वहां पिछले साल जून में पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया गया था। ड्रोन के जरिए सीमा पार हथियार पहुंचाने की कोशिश की जा रही थी। पिछले 6 महीने में इंटरनेशनल बॉर्डर के सांबा और कठुआ में 4 सुरंगें मिली हैं। वहीं, पूरे जम्मू रीजन में सुरक्षाबलों की नजर में आने वाली यह 10वीं सुरंग है।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के अधिकारियों ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। जांच के बाद ही मामले की पूरी जानकारी सामने आएगी। इससे पहले 13 जनवरी को इलाके के बोबियां गांव में 100 मीटर लंबी सुरंग मिली थी।

LIVE TV