मिलिए जबरा फैन से, एक लाख में ख़रीदा इस मूवी का टिकट

एक टिकट एक लाख रुपए मेंनई दिल्ली: गोपीचंद नाम के शख्स ने यह साबित कर दिया कि फैन्स अपने पसंदीदा स्टार के लिए कुछ भी कर सकते हैं। क्योंकि गोपीचंद ने अपने पसंदीदा हीरो की फिल्म देखने के लिए उस फिल्म की एक टिकट एक लाख रूपए में खरीद ली। गुरुवार को तमिल फिल्मों के मेगास्टार बालाकृष्‍ण की फिल्म ‘गौतमीपुत्र शतकर्णी’ रिलीज हुई है। गोपीचंद बालाकृष्‍ण के बहुत बड़े फैन हैं। इसलिए उन्होंने इस फिल्म का एक टिकट एक लाख रुपए में खरीद लिया।

गोपीचंद ईन्नमूरी गुंटूर में एक रेस्‍त्रां चलाते हैं। वह पिछले एक साल से बालाकृष्‍ण की इस 100वीं फिल्म का इंतजार कर रहे थे। इस फिल्म के लिए उन्होंने अपने कई जरूरी खर्चों को कम कर दिया था।

इतना ही नहीं उन्होंने दोस्तों के साथ घूमना-फिरना, पार्टी करना सब बंद कर दिया था। एक टिकट एक लाख में खरीद कर गोपीचंद ने न सिर्फ अपने जूनून का सुबूत दिया है बल्कि उन्होंने अपने फेवरेट स्टार की मदद भी की है।

एक टिकट एक लाख रुपए में खरीदी

दरअसल, साऊथ के मेगास्टार बालाकृष्‍ण कैंसर पेशेंट की मदद के लिए इंडो-अमेरीकन कैंसर हॉस्पिटल चलाते हैं, इस संस्था के लोगों को यह उम्मीद थी कि जब बालाकृष्‍ण की फिल्म रिलीज़ होगी तो उसकी कमाई से कैंसर पेशेंट को मदद मिलेगी।

और यही वजह है कि गोपीचंद ईन्नमूरी ने एक लाख रूपए में एक टिकट खरीद कर बालाकृष्‍ण के इस सराहनीय काम में मदद की है

बता दें कि साउथ में फैंस अपने स्टार्स की पूजा तक करते हैं। फिर चाहे वो जयललिता रहीं हों या फिर मौजूदा वक्त में रजनीकांत।

LIVE TV